रांची: राजद के जगदीशपुर (भोजपुर) विधायक दिनेश कुमार सिंह उर्फ भाई दिनेश लालटेन यात्र लेकर लालू प्रसाद से मिलने सोमवार की शाम 4.30 बजे होटवार जेल पहुंचे. उन्होंने बताया कि वह सात अक्तूबर को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने लालटेन यात्रा लेकर गये थे.
वहां माता का प्रसाद लेकर लालू जी को देने आये हैं, ताकि लालू जी को माता का आशीर्वाद मिले और उनकी शीघ्र रिहाई हो सके. उन्होंने कहा कि लालू जी से आशीर्वाद लेकर पूरे बिहार में लालू न्याय रथ लेकर जनता के पास जाऊंगा और उनकी आवाज बुलंद करूंगा.
संसद की सदस्यता समाप्त किये जाने की बात पर उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुला कर इस पर सभी दलों द्वारा पुन: विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम न्यायालय का सम्मान करते हैं. उम्मीद है कि अपीलीय न्यायालय में लालू के साथ इंसाफ होगा. लालू प्रसाद को साजिश के तहत फंसाया गया है. लालटेन यात्र में राजद नेता प्रमोद सिंह,अधिवक्ता जितेंद्र यादव, छोटू कुमार, बबलू ठाकुर, राजेश यादव, नीतीश ओझा, बंटी झा, हाकिम सिंह, बंटी सिंह व गोपाल यादव आदि शामिल थे.
लालू से मिले खटाल विकास परिषद के अध्यक्ष
रांची: खटाल विकास परिषद के अध्यक्ष केशव नारायण भगत होटवार जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से मिले. उन्होंने लालू प्रसाद को केश्वर राय की हत्या की जानकारी दी. साथ ही इस मामले में न्याय दिलाने की लिए आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया.