रांची: पूर्व स्पीकर और भाजपा विधायक सीपी सिंह पुलिस-प्रशासन के काम करने के तरीके से नाराज हैं. श्री सिंह ने कहा है कि राज्य में पुलिस-प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है.
विधि-व्यवस्था पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. पुलिस में सिपाही से लेकर बड़े अफसर तक जमीन की दलाली में लगे हैं. विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. श्री सिंह ने कहा कि राजधानी में हालात और भी खराब हैं. किशोरगंज की घटना पुलिस की लापरवाही के कारण हुई. दो लोगों के बीच का झगड़ा-झंझट था. दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचे थे, थानेदार ने पहल नहीं की.
इन लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया जा सकता था. पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं बरती. मधुकम में जिस दिन वारदात हुई, उस दिन भी पुलिस मौके पर तुरंत नहीं पहुंची. किशोरगंज में रोड जाम के दौरान पुलिस ने धैर्य से काम नहीं लिया. पुलिस ने लोगों को घर से खींच कर पीटा. पूर्व स्पीकर ने कहा कि काम करने का यह तरीका सही नहीं है. लापरवाही के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया.