22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मंत्री सुरेश पासवान ने मांगी एक बटालियन

रांची: दुर्गा पूजा से दो दिन पहले नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान के निजी सचिव ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर जैप-पांच के एक बटालियन फोर्स की मांग की है. इस मांग को मुख्यालय ने अस्वीकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक मंत्री की तरफ से लिखे गये पत्र में कहा गया था कि […]

रांची: दुर्गा पूजा से दो दिन पहले नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान के निजी सचिव ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर जैप-पांच के एक बटालियन फोर्स की मांग की है. इस मांग को मुख्यालय ने अस्वीकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक मंत्री की तरफ से लिखे गये पत्र में कहा गया था कि मंत्री के गृह क्षेत्र पुनासी (देवघर) में दुर्गा पूजा के दौरान मेला का आयोजन किया जाता है. मेला में भारी भीड़ होती है. इसलिए सुरक्षा को देखते हुए मेला स्थल पर जैप-पांच की एक बटालियन फोर्स तैनात किये जायें.

गौरतलब है कि जैप के एक बटालियन में फोर्स की 10 कंपनियां होती हैं और एक कंपनी में 100 जवान. इस तरह मंत्री ने मेले में सुरक्षा के लिए एक हजार जवानों की तैनाती के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा था.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंत्री ददई दुबे ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर अपनी सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ कार की मांग की थी, जिसे मुख्यालय ने अस्वीकार कर दिया था. क्योंकि ददई दुबे को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी है.

जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को ही बुलेट प्रूफ कार उपलब्ध कराने का प्रावधान है. पिछले दिनों एक और मंत्री योगेंद्र साव ने पुलिस मुख्यालय को तीन सिपाहियों का नाम भेजते हुए कहा था कि सभी को उनकी सुरक्षा में तैनात किया जाये. क्योंकि विभिन्न जिलों में तैनात तीनों पुलिसकर्मियों को उनके विधानसभा क्षेत्र के बारे में बेहतर जानकारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें