रांची: शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के रिजल्ट में गड़बड़ी के बारे में शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी है. मंत्री ने शिक्षा विभाग के सचिव को इस आशय का पत्र लिखा है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री से शिकायत की थी कि पास होने के बाद भी उनका रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया गया है.
राज्य में लगभग 17 हजार ऐसे विद्यार्थी है, जिनका दावा है कि उन्होंने परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित अंक प्राप्त किया है. शिक्षा मंत्री ने पूछा कि जेटेट परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी हुआ लेकिन अब तक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया क्यों शुरू नहीं हुई.
परीक्षा में पास विद्यार्थी
वर्ग एक से पांच छह से आठ
जेनरल 3,724 13,571
एससी 1,812 2,715
एसटी 3,563 5,710
बीसी 8,266 13,220
एमबीसी 4,946 7,912