31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेसो परियोजना में 65.14 लाख का गबन

जल संग्रहण व सिंचाई कार्य में गड़बड़ी दुमका : समेकित जनजाति विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक एनके पोद्दार ने जल संग्रहण, सिंचाई एवं भूमि सुधार की योजना में 65 लाख 14 हजार 30 रुपये सरकारी राशि के दुरुपयोग व गबन के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मदनपूरी समाज कल्याण संस्थान […]

जल संग्रहण सिंचाई कार्य में गड़बड़ी

दुमका : समेकित जनजाति विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक एनके पोद्दार ने जल संग्रहण, सिंचाई एवं भूमि सुधार की योजना में 65 लाख 14 हजार 30 रुपये सरकारी राशि के दुरुपयोग गबन के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इसमें मदनपूरी समाज कल्याण संस्थान जामताड़ा के सचिव अनिल कुमार सिन्हा, अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद समन्वयक श्रीकांत दूबे के साथसाथ 23 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है.

इनमें लाभुक समिति के अध्यक्ष सचिवों के नाम भी शामिल हैं. इन सबों के खिलाफ भादवि की दफा 403, 406,420,120 बी तथा 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है. क्या है मामला : समेकित जनजाति विकास अभिकरण दुमका द्वारा जिले में जल संग्रहण, सिंचाई एवं भूमि सुधार योजना के लिए

मदनपुरी समाज कल्याण संस्थान जामताड़ा को कार्य दिया गया था. संस्थान के अध्यक्ष, सचिव समन्वयक ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के 10 गांवों जमरुपानी, कुरुमतांड, मकड़ापहाड़ी, हरिपुर, लताकांदर, भेलातांड, सरसडंगाल, दुधीकांदर, केंद्रपहाड़ी छोटा चापुड़िया की लाभुक समितियों के सचिवों अध्यक्षों की सूची मेसो कार्यालय में जमा की थी. भूमि समतलीकरण, उथला कुआं, बारी कुआं निर्माण के लिए मेसो कार्यालय से 26 मार्च 2010 से 13 अक्तूबर 2010 के बीच मदनपुरी समाज कल्याण संस्थान, जामताड़ा के माध्यम से लाभुक समितियों को 65 लाख 14 हजार 30 रुपये का अग्रिम भुगतान किया गया था.

उपयोगिता दिखलायी, कार्य किया : इस संस्था ने लाभुक समितियों के माध्यम से तो कार्य पूरा कराया गया और ही राशि का विपत्र, अभिश्रव, मस्टर रौल फोटोग्राफी ही जमा करायी गयी.

मेसो कार्यालय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिये जाने के बाद भी कार्य नहीं कराया गया. लिहाजा जब जांच कमेटी गठित की गयी, तो जांच कमेटी ने सरकारी राशि का गबन दुरुपयोग पाया था.

जून माह में टीम ने की थी जांच : विभागीय स्तर पर 16 जून 2013 को जांच कमेटी गठित की गयी. जांच कमेटी में शिकारीपाड़ा के एएइ उदयशंकर प्रसाद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, आइटीडीए के कनीय अभियंता लालचंद्र दास शिकारीपाड़ा के जेई निरंजन दूबे ने जांच के दौरान पाया कि कहीं भी काम पूरा नहीं हुआ. अधिकांश जगह कार्य ही शुरू नहीं हुआ था.

इन सबों पर हुआ मामला दर्ज : मदनपुरी समाज कल्याण संस्थान जामताड़ा के सचिव अनिल कुमार सिन्हा, अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद एवं समन्वयक श्रीकांत दूबे.

जल संग्रहण एवं भूमि सुधार समिति हरिपुर के बिरजू मुर्मू मिस्त्री मरांडी, सरसडंगाल के सोम हांसदा जोसेफ सोरेन, लताकांदर के वैजनाथ टुडू रमेश हांसदा, कुरुमतांड के बुदू किस्कू चरण मुमरू, जमडूपानी के डाक्टर सोरेन कार्तिक सोरेन, छोटा चापुड़िया के रामेशल किस्कू नेबुलाल सोरेन, दुधीकांदर के बाबूराम मुमरू अमित कुमार मुमरू, भेलातांड के चुनू किस्कू अनिल मरांडी तथा मकड़ापहाड़ी के शंकर मुमरू रामविलास मरांडी शामिल हैं. यह संबंधित गांवों के सचिव अध्यक्ष हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें