23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 लाख कुल्हड़ों से बनेगा पंडाल

रांची: इस वर्ष आरआर स्पोर्टिग क्लब रातू रोड का पूजा पंडाल कुल्हड़ों से बनाया जायेगा. पूरे पंडाल के निर्माण में 14 लाख कुल्हड़ों का प्रयोग किया जायेगा. कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है. पंडाल के अंदर सीप से मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा. […]

रांची: इस वर्ष आरआर स्पोर्टिग क्लब रातू रोड का पूजा पंडाल कुल्हड़ों से बनाया जायेगा. पूरे पंडाल के निर्माण में 14 लाख कुल्हड़ों का प्रयोग किया जायेगा. कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है.

पंडाल के अंदर सीप से मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा पंडाल की दीवारों पर नक्काशीदार कलाकारी की जायेगी. आयोजकों का मानना है कि इस वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा व विशेष पूजा पंडाल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र होगा.

बच्चों के लिए आकर्षण
आयोजकों के अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आकर्षक लाइटिंग इस पूजा पंडाल की पहचान होगी. पूजा पंडाल के दोनों और के रास्ते पर सात भव्य तोरण द्वार का निर्माण किया जा रहा है. चंदननगर के कारीगरों द्वारा पंडाल के बाहर आधा दर्जन विद्युत चालित प्रतिमाएं लगायी जा रही है. ये प्रतिमाएं बंदर से लेकर कंकाल तक की होगी. ताली बजाते बंदर देखकर बच्चे खुश होंगे. क्लब के अध्यक्ष कृष्णा यादव ने बताया कि इस बार भी श्रद्धालुओं की आशानुरूप हमारा पूजा पंडाल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें