।।शिक्षकों ने बैठक कर लिया निर्णय।।
रांचीः राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक सोमवार से मध्याह्न् भोजन कार्य का बहिष्कार करेंगे. शिक्षक मिड डे मील (एमडीएम) के कार्य में किसी तरह का सहयोग नहीं करेंगे.
रविवार को शिक्षक संघों की बैठक मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर में हुई. बैठक में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ व झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव ब्रज बिहारी पाण्डेय व झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह व चितरंजन कुमार ने भी दो सितंबर से एमडीएम कार्य से अलग रहने की घोषणा की.
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने बताया कि एमडीएम कार्य के लिए शिक्षकों पर हो रही बेवजह कार्रवाई से तंग आकर इसके बहिष्कार का निर्णय लिया है.