23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर तक हर गांव में बिजली

रांची: दिसंबर तक राज्य के हर गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत अभी दो हजार गांवों में बिजली पहुंचाना शेष है, इस पर काम जारी है. दिसंबर तक यह काम कर पूरा लिया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धुर्वा स्थित राज्य विद्युत बोर्ड मुख्यालय में झंडोत्ताेलन के […]

रांची: दिसंबर तक राज्य के हर गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत अभी दो हजार गांवों में बिजली पहुंचाना शेष है, इस पर काम जारी है.

दिसंबर तक यह काम कर पूरा लिया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धुर्वा स्थित राज्य विद्युत बोर्ड मुख्यालय में झंडोत्ताेलन के बाद बोर्ड के अध्यक्ष एसएन वर्मा ने यह बात कही. श्री वर्मा ने कहा कि ट्रांसमिशन लाइन का काम तेजी से चल रहा है. एलएंडटी व ग्रीव्स जैसी कंपनियां यह काम कर रही हैं. पतरातू में 1320 (2×660) मेगावाट क्षमता वाले पावर प्लांट के विस्तार के लिए इसी माह टेंडर निकाला जायेगा.

उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली की स्थिति पहले से बेहतर है. देश के दूसरों स्थानों की अपेक्षा इसे संतोषप्रद कहा जा सकता है. राज्य को जितनी बिजली चाहिए, उतनी उपलब्ध है. यह सब सुधार बोर्ड कर्मियों के एकजुट होकर कार्य करने की बदौलत हुआ है. बिजली की चोरी में कमी आयी है व राजस्व बढ़ा है. पहले की तुलना में हर माह 90-100 करोड़ रु अधिक राजस्व की उगाही हो रही है. अध्यक्ष ने सभी कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें