नयी दिल्लीः लोकसभा में मंगलवार को बिहार के गया में आइआइएम की स्थापना जल्द करने, झारखंड के गोड्डा में आदिवासी विश्वविद्यालय खोलने की मांग की गयी.
सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा के सुशील कुमार सिंह ने बिहार में प्रस्तावित आईआईएम के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पिछले बजट में इसकी घोषणा की गयी थी. भाजपा के निशिकांत दूबे ने गोड्डा में एक ट्राइबल विवि स्थापित किये जाने की मांग की.