रांची : कांग्रेस ने आज यहां भाजपा नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार को पुणे में दिये भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनसे सकारात्मकता की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है क्योंकि हर बात में उन्हें संप्रग सरकार की आलोचना की आदत पड़ गयी है.
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी केंद्र द्वारा देश के विकास के लिए उठाये गये सभी कदमों की आलोचना करने पर उतारु हैं और उन्हें इस चश्मे से देखने के कारण हाल में केंद्र सरकार द्वारा लाये गये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में भी खामी नजर आ रही है जबकि यह अध्यादेश देश के शहरी और ग्रामीण तबके के पास बहुत सस्ते दामों में पर्याप्त अनाज पहुंचाने के लिए लाया गया है.
उन्होंने दावा किया कि इस कानून से देश के 75 प्रतिशत से अधिक गरीबों को लाभ होगा. रविवार को पुणो में मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सोचती है कि यह अध्यादेश लाने मात्र से गरीब की थाली में भोजन आ जायेगा.