रांची : राज्य में विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो गया. पांच चरण में चुनाव हुआ. पहले चरण में पलामू प्रमंडल के अधिसंख्य जिलों में मतदान हुआ, इसमें सबसे अधिक सुरक्षाकर्मी लगाये गये थे. सबसे कम मतदान हुआ. पहले चरण में 13 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ था. इसमें सबसे अधिक माओवादी और नक्सल प्रभावित इलाका शामिल था. इस दौरान 304 बटालियन सेंट्रल ऑर्म्स पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान लगाये गये थे.
दूसरे चरण में 301 बटालियन सीएपीएफ के जवान लगाये गये थे. दूसरे चरण में कोल्हान और जमशेदपुर के साथ-साथ सिमडेगा और गुमला में भी 17 सीटों पर चुनाव हुआ था. इसमें भी कई इलाके नक्सल प्रभावित थे. इस चरण में 68.01 फीसदी मतदान हुआ था.
तीसरे चरण में 298 बटालियन लगाये थे. इस दौरान 63.96 फीसदी मतदान हुआ था. चौथे और पांचवे चरण में सबसे कम सुरक्षाकर्मी चुनाव में लगाये गये थे. इस चरण में कुल 288 बटालियन ही लगाये गये थे. इस दौरान कुल 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ.
सीआरपीएफ की अधिक कंपनी: चुनाव के दौरान सबसे अधिक सीआरपीएफ की 82 व बीएसएफ की 30 कंपनी लगायी गयी थी. आइटीबीपी के 45 तथा एसएसबी के 44 बटालियन लगाये गये थे.