रांची: स्वास्थ्य विभाग से सेवा मुक्त किये गये कुल 1892 बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों (मल्टी परपस हेल्थ वर्कर या एमपीडबल्यू) की सेवा अब पुन: बहाल होगी. ये लोग मलेरिया रोकथाम का कार्य करते हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसा करने की सहमति दे दी है.
गौरतलब है कि राज्य कैबिनेट ने पहले ही उन्हें अवधि विस्तार दे दिया था, पर आचार संहिता लग जाने के कारण यह काम टल गया. राज्य में खास कर कोल्हान इलाके में मलेरिया से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ रही है. प्रभावित इलाके में मलेरिया की रोकथाम व लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मलेरिया कर्मियों की नियुक्ति जरूरी हो गयी थी. राज्य सरकार ने इसके लिए निर्वाचन आयोग से सहमति मांगी थी, जो मिल गयी है.
निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग को फाइलेरिया की रोकथाम के लिए डीइसी टैबलेट खरीदने की भी सहमति दे दी है. राज्य भर में फाइलेरिया की रोकथाम के लिए डीइसी टैबलेट की खुराक दी जाती है. सहमति मिल जाने के बाद अब एनआरएचएम के तहत करीब छह करोड़ टैबलेट की खरीद होगी.