रांची: सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सत्य प्रकाश की अदालत में सीबीआइ की ओर से संजीवनी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के एक मामले में चाजर्शीट दाखिल की गयी है.
इस चार्ज शीट में तीन सीओ, दो कर्मचारी व संजीवनी बिल्डकॉन के चार निदेशकों सहित नौ लोगों पर चाजर्शीट दाखिल हुआ है. जिन पर चाजर्शीट दायर की गयी है, उनमें पूर्व सीओ ओम प्रकाश यादव, कृष्ण कुमार व राजीव रंजन, कर्मचारी शशि भूषण सिंह, श्याम सुंदर नाथ राय, संजीवनी बिल्डकॉन के प्रबंधन निदेशक जेडी नंदी, निदेशक श्याम किशोर गुप्ता, अनामिका नंदी व अरविंद कुमार शामिल हैं. उन पर गलत तरीके से दूसरे की जमीन दिखा कर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला है. इस मामले में राजधानी के विभिन्न थानों में 33 मामले दर्ज हुए थे. बाद में इस मामले को सीबीआइ को सौंप दिया गया था. इस मामले में सीबीआइ की ओर से आरसी-17/2013 दर्ज की गयी थी. जिसमें 420, 120(बी) तथा 13(1)(डी) व 13(2) प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट लगाया गया है.
सबसे बड़ा मामला लोअर बाजार में
संजीवनी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ठगी मामले में मार्च 2012 में सबसे बड़ा मामला लोअर बाजार थाना में दर्ज किया गया था. इसमें मधु रस्तोगी ने गलत जमीन दिखा कर 26 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया था. उसके बाद करीब 95 लोगों ने लोअर बाजार में ठगी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लोअर बाजार में करोड़ों रुपये ठगी की भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
लोअर बाजार थाना के अलावा रांची केसदर, ओरमांझी, बरियातू, जगन्नाथपुर, पुंदाग ओपी, पिठौरिया, नगड़ी, रातू सहित कई अन्य थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें करोड़ों की ठगी की बात सामने आयी थी. बाद में हाई कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2013 में मामला सीबीआइ को सौंपा गया था. सीबीआइ को कुल 33 मामले सौंपे गये हैं. इस पर पटना व रांची सीबीआइ की टीम जांच कर रही है.
नंदी की दो पत्नी सहित कई निदेशक हैं जेल में
जेडी नंदी की पहली पत्नी अनिता नंदी, दूसरी पत्नी अनामिका नंदी, निदेशक श्याम किशोर गुप्ता, तकनीकी निदेशक अरविंद कुमार, रामप्रकाश व कुछ अन्य कर्मचारी वर्तमान में जेल में हैं. अनिता नंदी को रांची पुलिस ने महाराष्ट्र पुणो से गिरफ्तार किया था. जबकि अनामिका, श्याम किशोर गुप्ता व अन्य ने सरेंडर किया था.
नंदी के करण विला में कुर्की में मिले थे महंगे सामान
तीन अगस्त 2013 को चेशायर होम रोड स्थित एक मुहल्ले में करण विला नाम के आलीशान मकान में पुलिस ने कुर्की जब्ती की थी. वहां से पुलिस को कई ऐतिहासिक एयरगन और अन्य सामान मिले थे. उसके साथ उस आलीशान मकान में बहुत से सामान राजा राजवाड़ा के समय की तरह बनाये गये थे. उसमें जेडी नंदी, अनामिका नंदी ,उसका पुत्र करण रहता था. कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी करने में पुलिस को एक दिन लग गया था. उसके बाद बरियातू के एक अपार्टमेंट में जेडी नंदी के मकान में भी कुर्की जब्ती की गयी थी. कुछ दिन बाद चड्डा पेट्रोल पंप के आगे एचबी रोड स्थित रिवर्सा अपार्टमेंट स्थित पीपी लाला के मकान में पुलिस ने कुर्की जब्ती की थी.
फरार है एमडी जेडी नंदी पीपी लाला सहित कई आरोपी
संजीवनी बिल्डकॉन मामले में मुख्य आरोपी संजीवनी बिल्डकॉन के एमडी जेडी नंदी, पीपी लाला, मैनेजर शमीम खान व निदेशक प्रशासन व शमीम खान का पुत्र अब्दुल बहाव सहित कई आरोपी अब भी फरार हैं. कई बार जेडी नंदी ने विदेश से इंटरनेट कॉल के जरिये रांची के कुछ पत्रकारों को फोन किया था, लेकिन जेडी नंदी कहां है इसकी जानकारी किसी को नहीं मिली है. सीबीआइ भी उसे तलाश करने में लगी हुई है. अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है.