गोमिया /रांची: झुमरा पहाड़ क्षेत्र के बिहायी महुआ के समीप पचमो झुमरा पथ पर पुल के नीचे रविवार को पुलिस ने पांच किलो का केन बम बरामद किया. बरामद विस्फोटक को एक्सपर्ट ने शाम चार बजे डिफ्यूज कर दिया.
जानकारी के अनुसार एएसपी राजेंद्र टोप्पो के नेतृत्व में में झुमरा पहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था. दूसरी ओर से अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट अमित कुमार कर रहे थे.
इसी बीच सीआरपीएफ बल ने झुमरा पहाड़ के झुमरा पथ बिहायी महुआ के समीप पुल के नीचे नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये पांच किलो वजन का केन बम बरामद कर लिया. इधर, विस्फोटक बरामद होने के बाद सर्च अभियान को और भी तेज कर दिया गया है.