31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल: बहुमत से दूर रह सकती है भाजपा

रांची. एबीपी न्यूज-नीलसन व इंडिया टीवी-सी वोटर के ओपिनियन पोल में झारखंड में इस बार भी किसी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. हालांकि सभी के ओपिनियन पोल में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया है. एबीपी न्यूज-नीलसन के ओपिनियन पोल में भाजपा गंठबंधन को 37 सीटें मिलने का […]

रांची. एबीपी न्यूज-नीलसन व इंडिया टीवी-सी वोटर के ओपिनियन पोल में झारखंड में इस बार भी किसी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. हालांकि सभी के ओपिनियन पोल में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया है. एबीपी न्यूज-नीलसन के ओपिनियन पोल में भाजपा गंठबंधन को 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस गंठबंधन को 23 सीटें मिलने का अनुमान किया गया है. झामुमो को सात व झाविमो को छह सीटें मिलने की उम्मीद है.

इंडिया टीवी-सी वोटर के ओपिनियन पोल में भी भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया है. हालांकि भाजपा और उसके सहयोगी दल सरकार बनाने के आवश्यक आंकड़े से दूर रह सकते हैं. इंडिया टीवी-सी वोटर के ओपिनियन पोल में भाजपा गंठबंधन को 30-36, कांग्रेस गंठबंधन को 9-15, झामुमो को 15-21 और झाविमो को 4-10 सीटें मिलने का अनुमान किया गया है.

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में भाजपा गंठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलना दिखाया गया है. कांग्रेस गंठबंधन को भारी नुकसान होने की आशंका जतायी गयी है. चैनल की ओर से कराये गये ओपिनियन पोल में भाजपा गंठबंधन को 42 से 46 सीटें, कांग्रेस गंठबंधन को छह से 10 सीटें और झामुमो को 14 से 18 सीटें मिलने का अनुमान किया गया है.

नोट : एबीपी न्यूज-नीलसन के ओपिनियन पोल में भाजपा गंठबंधन में शामिल दलों भाजपा को 30, आजसू को 06 और लोजपा को 01 सीट मिलने का अनुमान है. इसी तरह कांग्रेस गंठबंधन में कांग्रेस को 15, राजद को 03 और जदयू को 05 सीटें मिलने का अनुमान है.

Undefined
विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल: बहुमत से दूर रह सकती है भाजपा 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें