अपराधियों को हथियार बेचनेवाला गिरफ्तार
रांची: लोअर बाजार थाना पुलिस की टीम ने हथियार सप्लाई करने के आरोप में अपराधी सयूम आलम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, पॉकेट से एक जीवित गोली और एस अन्य देशी कट्टा बरामद किया है. उसकी गिरफ्तार लोअर बाजार थाना क्षेत्र के अलीनगर डोमटोली स्थित उसके घर से मंगलवार की रात हुई है. यह जानकारी बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने दी.
सिटी एसपी ने बताया कि सयूम आलम के बारे यह भी सूचना मिली है कि वह लूट के कुछ मामलों में शामिल रहा है. सिटी एसपी ने कहा कि सयूम आलम के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी. तब उसके घर में छापेमारी की गयी. पुलिस ने सयूम के घर में काफी कीमती सामान भी देखे.
जानकारी के अनुसार सयूम आलम को पूर्व में भी लोअर बाजार थाना की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ वर्ष 2012 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस के अनुसार लोहरदगा निवासी जहांगीर आलम से सयूम अंसारी हथियार खरीद कर लाता था. इसके बाद सयूम लोअर बाजार थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को इसकी सप्लाई करता था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि सयूम आलम ने एक स्थानीय नेता के भाई को पिस्टल बेची है. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है.
छापेमारी टीम में शामिल सदस्य : लोअर बाजार थानेदार (विनय कुमार), दारोगा राजगृही राम, दारोगा अवधेश कुमार, सिपाही जफर कमाल खां, मो मुर्शीद आलम और चालक सिपाही मो इरफान खान.
लूट की झूठी जानकारी दी घंटों परेशान रही पुलिस
रांची: जोनल आइजी एमएस भाटिया के आवास के समीप से बुधवार सुबह 11 बजे पांच लाख रुपये लूट की सूचना मिलने पर डोरंडा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. जांच में उन्होंने पाया कि व्यवसायी ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पूछताछ के बाद थाना प्रभारी सुबोध श्रीवास्तव ने व्यवसायी को छोड़ दिया.
घटना के संबंध में व्यवसायी मुकेश शर्मा ने पुलिस को बताया किया वह अपनी स्कूटी की डिक्की में पांच लाख लेकर डोरंडा एसबीआइ बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान जोनल आइजी एसएस भाटिया के आवास के समीप समीप उन्हें एक नेपाली लड़की ने स्कूटी रोकने कहा. स्कूटी रोकने पर एक बाइक पर दो नेपाली लड़के पीछे से पहुंचे और हथियार दिखा कर स्कूटी की चाबी छीन ली. लड़कों ने डिक्की में रखे रुपये निकाल लिये. मुकेश ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद नेपाली युवती दोनों युवकों के साथ बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गयी.
व्यवसायी मुकेश शर्मा से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी को संदेह हुआ. उन्होंने वहां खड़े सिपाहियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. सिपाहियों ने किसी तरह की घटना से इनकार किया. बाद में इंस्पेक्टर व्यवसायी को अपने साथ लेकर हटिया डीएसपी निशा मुमरू के कार्यालय पहुंचे. वहां भी व्यवसायी ने डीएसपी को बताया कि उसके साथ लूटपाट की गयी है. इसके बाद डीएसपी ने इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि मुकेश शर्मा से लिखित शिकायत लेकर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाये. लेकिन व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवायी. उसने पुलिस को परेशान करने की बात स्वीकारी. बाद में उसे छोड़ दिया गया.
ग्रामीण बैंक से 5.45 लाख लूटे
पिस्का नगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक लालगुटुवा शाखा से बुधवार को हथियार के बल पर अपराधियों ने पांच लाख 44 हजार 510 रुपये लूट लिये. घटना सुबह दस बज कर पांच मिनट की है, जब तीन अपराधियों ने पैसे लूटे और फरार हो गये.
घटना के संबंध में बैंक कर्मियों ने बताया कि सुबह बैंक खुलते ही सिस्टम ऑपरेट हो रहा था इसी दौरान काला कोट पहने 25 से 30 वर्ष के तीन युवक ग्राहक बन कर बैंक में घुसे. बैंक में घुसते ही युवकों ने रिवाल्वर निकाला और बैंक मैनेजर वेद प्रकाश के कक्ष में पहुंच कर स्ट्रांग रूम की चाभी मांगी. चाभी कैशियर के पास होने की बात कहने पर अपराधियों नें उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया. फिर दो अपराधियों ने कैशियर शमीम खान को कब्जे में लिया, उनसे स्ट्रांग रूम खुलवाया और वहां रखे कैश को एक बोरी में भरने के बाद कैशियर समीम खान और एक अन्य बैंक कर्मी सुषमा देवी को स्ट्रांग रूम में ही बंद कर वहां से फरार हो गये.
लुटेरों ने बैंक मैनेजर का मोबाइल फोन भी लूट लिया. बाद में मैनेजर वेद प्रकाश बाथरूम की छिटकनी तोड़ कर किसी तरह बाहर आये और शोर मचाने लगे, तब तक लुटेरे वहां से फरार हो चुके थे. बाद में सूचना मिलने पर नगड़ी पुलिस बैंक पहुंची और मैनेजर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. बैंक कटहल मोड़ चौक में मार्केट में पहली मंजिल पर स्थित है. जानकारी के मुताबिक बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में उस समय कोई गार्ड उपलब्ध नहीं था. वहीं बैंक में लगा सीसी टीवी कैमरा भी एक माह से खराब है. इससे पहले भी एक-दो बार बैंक को लूटने का प्रयास किया गया था.
गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन में पांच लाख की लूट
गिरिडीह: हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की रात को दुंदो के पास चेन पुलिंग कर गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट की. उनसे नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति लूट ली. दर्जन भर यात्रियों को पीटा. उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. एक यात्री गंभीर रूप से घायल है. मामले को लेकर मधुपुर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
ट्रेन पर किया पथराव
बताया गया कि मंगलवार की रात 10.40 बजे कुछ संदिग्ध लोग ट्रेन में चढ़ गये. ट्रेन के महेशमुंडा स्टेशन पहुंचने पर 8-10 और अपराधी सवार हुए. महेशमुंडा से आगे बढ़ते ही दुंदो के पास अपराधियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक लिया. ट्रेन के रुकते ही अपराधी स्लीपर बोगी में चढ़ने लगे. अंदर से दरवाजा बंद रहने पर अपराधियों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया. एसी बोगी का शीशा तोड़ कर अपराधी अंदर घुस गये और लूटपाट शुरू कर दी. एसी बोगी में सवार सुमित सरावगी, निलेश कुमार, विनोद, विकास, अभिमन्यु साह, आलोक जैन व उसके रिश्तेदारों से लूटपाट की. यात्रियों से सोने की चेन, लॉकेट, कीमती घड़ी व नगदी लूट लिये. विरोध करनेवाले यात्रियों को पीटा. दो महिलाओं के साथ भी मारपीट की. एसी बोगी के अलावा दानापुर बोगी में भी अपराधी शीशा तोड़ कर घुसे और लूटपाट की. अपराधियों की पिटाई से एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. घायलों में अभिमन्यु साह को ज्यादा चोट लगी है.
आधे घंटे तक लूटपाट होती रही
भुक्तभोगी यात्री आलोक ने बताया कि ट्रेन में 10-12 अपराधी सवार थे. कुछ अपराधी ट्रेन के नीचे भी हथियार व बम लेकर खड़े थे. आधा घंटा से अधिक समय तक लूटपाट होती रही. परंतु आरपीएफ, जीआरपी और न ही पुलिस वहां पहुंची. अपराधियों ने छह मोबाइल व एक लैपटॉप भी लूट लिये.
एसी बोगी में दो का था आरक्षण
गिरिडीह से मधुपुर को जानेवाली सवारी ट्रेन में रात के समय एसी बोगी भी लगती है. यह बोगी कोलकाता तक जाती है. मंगलवार की रात को उक्त एसी बोगी में समीर कुमार गिरिडीह व शंभव कुंदन जगदीशपुर का ही आरक्षण था. परंतु बोगी में 10-12 यात्री सवार हुए थे. अन्य यात्रियों को मधुपुर से गंगासागर ट्रेन पकड़नी थी.
कोच इंचार्ज के साथ मारपीट
अपराधियों ने यात्रियों के साथ-साथ कोच इंचार्ज शंभु पासवान व ट्रेन में सफर कर रहे एक जवान के साथ भी मारपीट की. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.