रांची: नामकुम व लोअर बाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी जब्त किये गये हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में सरवर कुरैशी, मो मोइन अंसारी, हसन अंसारी, तनवीर ओहदार व कुदुस अंसारी को दो अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में दी. इस दौरान सिटी एसपी अनूप बिरथरे व ग्रामीण एसपी अनीश गुप्ता भी उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि सरवर कुरैशी इस गिरोह का मास्टर माइंड व सरगना है. ये लोग पहले भी बिहार, ओड़िशा सहित अन्य राज्यों में घटना को अंजाम दे चुके हैं. एसएसपी ने बताया कि राजधानी में घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग ओड़िशा में घटना को अंजाम देनेवाले थे.
श्री कुमार ने बताया कि रांची पुलिस को सूचना मिली थी कि सरवर कुरैशी (चान्हो), मो मोइन अंसारी (नरकोपी), हसन अंसारी, तनवीर ओहदार व कुदुस अंसारी (चान्हो) नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी व लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास अपराध की योजना बनाने के लिए जमा हुए हैं. उसी सूचना पर पुलिस ने छापामारी की और उन्हें गिरफ्तार किया.
क्या-क्या बरामद हुआ
अपराधियों के पास से पुलिस ने दो नाइन एमएम के पिस्टल व दो देसी कट्टा सहित चार हथियार, 20 गोली बरामद की है. पुलिस ने बताया कि पांचों अपराधी दोहरी हत्या, लूट, डकैती व दुष्कर्म मामले के आरोपी हैं. सभी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. गिरोह के सरगना सरवर कुरैशी हत्या के मामले का अभियुक्त है. 29 अक्तूबर को चान्हो में 2.80 लाख रुपये के लूट हुई थी, उस लूट में भी इस गिरोह का हाथ था. पुलिस के मुताबिक गिरोह ने रांची, लोहरदगा, हजारीबाग व गुमला जिला में हत्या, लूट, डकैती व दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.