22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा

विरोध देख बुलानी पड़ी पुलिस रांची: सिंदरी विधानसभा सीट से फूलचंद मंडल को टिकट दिये जाने से नाराज स्थानीय कार्यकर्ता बुधवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा देख पुलिस बुलानी पड़ी. कार्यकर्ता पांच घंटे तक कार्यालय में बैठे रहे. नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दागियों और दूसरे दलों […]

विरोध देख बुलानी पड़ी पुलिस

रांची: सिंदरी विधानसभा सीट से फूलचंद मंडल को टिकट दिये जाने से नाराज स्थानीय कार्यकर्ता बुधवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा देख पुलिस बुलानी पड़ी. कार्यकर्ता पांच घंटे तक कार्यालय में बैठे रहे. नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दागियों और दूसरे दलों से भाग कर अपनी प्रतिष्ठा बचाने आये दल-बदलू नेताओं और नौकरशाहों को पार्टी ने महत्व दिया है. निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उपयोग कर उन्हें फेंक देने की नीति के तहत कुंठित करने का काम किया गया है.

लगाये कई आरोप

कार्यकर्ताओं ने दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक कार्यालय में धरना दिया. विरोध को देखते हुए पार्टी मुख्यालय के मेन गेट पर ताला लगा दिया गया. कार्यकर्ताओं का बढ़ता आक्रोश देख पार्टी ने पुलिस बुलायी. कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा में पार्टी विद डिफरेंस का नारा मजाक बन कर रह गया है. सिंदरी से भाजपा ने वैसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है, जो लोकसभा चुनाव में पार्टी को कोसते थे. नाराज कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय से मुलाकात करने को लेकर अड़े थे. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय में मौजूद नहीं थे.

कार्यालय में घुस कर कुरसी तोड़ी

रांची: रांची और इसके आसपास की सीटों के लिए टिकट बंटवारे के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय में घंटों हंगामा किया. खिजरी से आये और रांची की महिला कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को गुस्से में कांग्रेस भवन पहुंचे थे. रांची से प्रत्याशी बनाये गये सुरेंद्र सिंह के कार्यालय में रखी कुरसी तोड़ डाली. बाहर लगे नेम प्लेट पर कुरसियां फेंकी. वे लगातार नारेबाजी कर रहे थे. खिजरी से आये कार्यकर्ता सावना लकड़ा का और महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता आभा सिन्हा का समर्थन कर रहे थे. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी भी की.

धांधली का आरोप

कार्यकर्ताओं का आरोप था कि टिकट बंटवारे में धांधली हुई है. एक दिन पहले पार्टी में आये नेताओं को टिकट दिया गया. समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिला. जिनके पास पैसे हैं, उन्हें ही टिकट दिया गया. कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी नहीं बदलने पर जमानत जब्त कराने की धमकी दी है. कहा कि रांची की उम्मीदवार सुंदरी तिर्की राजद की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है. महिला कांग्रेस नेताओं का कहना था कि स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से 23 महिला प्रत्याशियों की सूची भेजी गयी थी. पर मात्र चार महिलाओं को ही टिकट दिया गया. एक दिन पहले शामिल हुई प्रदीप बलमुचु की बेटी सिंड्रैला बलमुचु को टिकट दे दिया गया. पार्टी इन सीटों पर प्रत्याशी बदले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें