रांची: झामुमो के साथ राजद गंठबंधन के लिए प्रयासरत है. झामुमो के सूत्रों ने बताया कि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को करीब छह से सात बार फोन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की.
इसके पूर्व शनिवार को भी उन्होंने फोन पर बात की थी. इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी की. हालांकि हेमंत सोरेन अब किसी भी प्रकार के गंठबंधन से साफ इनकार कर रहे हैं. वह कहते हैं, अब पार्टी चुनाव के मैदान में उतर चुकी है. झामुमो ने 28 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिस गढ़वा सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. उसी सीट से झामुमो ने मिथलेश कुमार ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
दिल्ली में भी हुई बात
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में भी झामुमो के राज्यसभा सांसद से लालू प्रसाद ने बात की. इसके बाद हेमंत सोरेन के साथ उन्होंने बात की. राजद की ओर से केवल राजद और झामुमो के गंठबंधन की संभावना पर बात की गयी. जिस पर हेमंत सोरेन ने इनकार कर दिया. लालू प्रसाद का कहना था कि भाजपा को रोकने के लिए यह जरूरी है कि सेक्यूलर ताकतें एकजुट होकर लड़ें. पर श्री सोरेन ने कहा कि अब बात खत्म हो चुकी है. कांग्रेस को झामुमो अपनी सीटिंग सीट नहीं दे सकता. रही बात राजद के साथ तालमेल की, तो इसकी संभावना भी अब खत्म हो गयी है. हालांकि सूत्रों ने कहा कि अभी सोमवार को एक राउंड की और बातचीत होगी.
जल्द ही समर्थन वापस लेगा राजद
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व क्या बात कर रहा है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वह अपने चुनाव अभियान में जुटे हुए हैं. राजद के कोटे की सीट पर झामुमो अपना उम्मीदवार खड़ा देगा तो फिर गंठबंधन कैसा? श्री सिंह ने कहा कि सरकार से समर्थन वापस लेने के मुद्दे पर जल्द ही कोई फैसला हो जायेगा. इस मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व से बात हो रही थी.