15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुडहुड. गेतलसूद डैम के आसपास के गांवों में दहशत लोगों ने गांव किया खाली

अनगड़ा: चक्रवाती तूफान हुडहुड के डर से गेतलसूद डैम के आसपास के गांव के ग्रामीण अपना गांव खाली कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद गांव के लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में जा रहे है़ ग्रामीणों में डर इस कदर समाया है कि वे अपना राशन, कपड़े, पालतू पशु पक्षी लेकर […]

अनगड़ा: चक्रवाती तूफान हुडहुड के डर से गेतलसूद डैम के आसपास के गांव के ग्रामीण अपना गांव खाली कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद गांव के लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में जा रहे है़ ग्रामीणों में डर इस कदर समाया है कि वे अपना राशन, कपड़े, पालतू पशु पक्षी लेकर पलायन कर रहे है़.

प्रखंड प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा ने बताया कि अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन उन्हें घर छोड़कर जाने की आवश्यकता नहीं है़ प्रमुख ने लोगों से धैर्य व शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रशासन हर स्थिति के लिए तैयार है़ सिरका के मुखिया रामनाथ मुंडा ने बताया कि डैम के समीपवर्ती जिंगाटोली व करमटोली के कुछ ग्रामीणों द्वारा गांव छोड़ कर जाने की सूचना है. उन्होंने कहा कि घबराने की स्थिति नहीं है़.

किसी भी आपदा से निबटने कि लिये हम तैयार है़ं जरूरत पड़ने पर राहत शिविर बनाये जायेंग़े इधर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने शुक्रवार को गेतलसूद डैम व आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया़ अभियंताओं ने आपात स्थिति में डैम के गेट खोलने की स्थिति की समीक्षा की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें