रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राजकीय पॉलिटेक्निक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य के 13 रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी है.
आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से 24 अक्तूबर 2014 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. विहित आवेदन पत्र आयोग के वेबसाइट पर 25 सितंबर 2014 से उपलब्ध होंगे.
कुल 13 पदों में सात पद अनारक्षित, एक पद अनुसूचित जाति, तीन पद अनुसूचित जनजाति, एक पद बीसी वन व एक पद बीसी टू के लिए निर्धारित हैं. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष निर्धारित है. यानी उम्मीदवार की जन्म दो अगस्त 1955 से एक अगस्त 1973 के बीच होनी चाहिए. आयोग में नियुक्ति साक्षात्कार के आधार पर होगी. अगर आयोग के पास 500 से अधिक आवेदन आते हैं, तो आयोग लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति अनुशंसा करेगा. परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ पूछे जायेंगे. इधर आयोग द्वारा शीघ्र ही जिला खनन पदाधिकारी व सहायक खनन पदाधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जायेगा.