15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज उद्योग भवन का उदघाटन करेंगे सीएम

रांची: रातू रोड स्थित उद्योग भवन का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26 अगस्त को करेंगे. लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से इस भवन का निर्माण किया गया है. उद्योग सचिव हिमानी पांडेय ने बताया कि इस भवन में स्किल डेवलपमेंट का एक ट्रेनिंग इंस्टीटय़ूट खुलेगा. नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ डिजाइनिंग (एनआइडी) द्वारा यहां तकनीकी सहायता […]

रांची: रातू रोड स्थित उद्योग भवन का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26 अगस्त को करेंगे. लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से इस भवन का निर्माण किया गया है.

उद्योग सचिव हिमानी पांडेय ने बताया कि इस भवन में स्किल डेवलपमेंट का एक ट्रेनिंग इंस्टीटय़ूट खुलेगा. नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ डिजाइनिंग (एनआइडी) द्वारा यहां तकनीकी सहायता दी जायेगी. उद्योग विभाग और एनआइडी के साथ बातचीत अंतिम चरण में है. जल्द ही एक कार्यशाला आयोजित कर इस मुद्दे पर सहमति बनेगी.

सी-डेक द्वारा प्रशिक्षण को मिली सैद्धांतिक सहमति
झारक्राफ्ट और सी-डेक के सहयोग से झारखंड के 440 बुनकरों को कंप्यूटर की सहायता से वस्त्र डिजाइनिंग के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके लिए केंद्रीय आइटी विभाग द्वारा सैद्धांतिक सहमति दी गयी है. उद्योग सचिव श्रीमती पांडेय ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद झारखंड के बुनकर भी आधुनिक वस्त्रों का डिजाइन तैयार कर सकते हैं. भविष्य में प्रशिक्षित बुनकर अन्य बुनकरों को भी प्रशिक्षित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें