23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारा शाहदेव मामला : आज रांची बंद, बंद समर्थकों ने की सड़क पर जमकर मारपीट, गिरफ्तारी

रांची : तारा शाहदेव मामले को लेकर विभिन्न संगठनों ने सोमवार को रांची बंद बुलाया है. बंद समर्थकों ने सड़क पर उतर कर जम कर मारपीट की. बंद कराने के लिए समर्थकों ने आने-जाने वाले लोगों के साथ मार-पीट की. इस दौरान बंद समर्थक और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. कुछ लोगों को गिरफ्तार […]

रांची : तारा शाहदेव मामले को लेकर विभिन्न संगठनों ने सोमवार को रांची बंद बुलाया है. बंद समर्थकों ने सड़क पर उतर कर जम कर मारपीट की. बंद कराने के लिए समर्थकों ने आने-जाने वाले लोगों के साथ मार-पीट की.

इस दौरान बंद समर्थक और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.बंद कराने वाले लोगों ने कई चौकों पर टायर जलाकर बंद का समर्थन किया और आस-पास के दुकानों पर पत्‍थरबाजी भी की. पुलिस ने बंद समर्थकों को हटाने का प्रयास किया. बंद के मद्देनजर लोगों को आने-जाने में काफी दिक्‍कत हुई. इस दौरान कुछ दुकानें खुली रहीं,लेकिन ज्‍यादातर लोगों ने बंद का समर्थन करते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी.

बंद की पूर्व संध्या पर रविवार को इन संगठनों ने जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला. इसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, हिंदू युवा संघ, हिंदू नारी सेना, मां काली सेना, अखंड भारत, राम वानर सेना, महावीर युवा संघ, चडरी सरना पूजा समिति सहित कई संगठन के लोग शामिल हुए.

जुलूस में पूर्व स्पीकर व विधायक सीपी सिंह ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने प्रशासन से आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हुसैन की गिरफ्तारी की मांग की. कहा कि पुलिस अगर दबाव में काम करेगी, तो उसके दुष्परिणाम होंगे. इसकी जिम्मेवार पुलिस होगी. सभा में विभिन्न संगठनों के वक्ताओं ने मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, अधिकारी मुस्ताक अहमद पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की.

संगठनों ने निकाला मशाल जुलूस
तारा शाहदेव मामले के दोषियों को सजा दिलाने के लिए
रांची : तारा शाहदेव मामले को लेकर विभिन्न संगठनों ने सोमवार को रांची बंद बुलाया है. बंद की पूर्व संध्या पर रविवार को इन संगठनों ने जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक पर मशाल जुलूस निकाला. इसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, हिंदू युवा संघ, हिंदू नारी सेना, मां काली सेना, अखंड भारत, राम वानर सेना, महावीर युवा संघ, चडरी सरना पूजा समिति, सहित कई संगठनों के लोग शामिल हुए. जुलूस में पूर्व स्पीकर व विधायक सीपी सिंह ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने से प्रशासन से आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हुसैन की गिरफ्तारी की मांग की. कहा कि पुलिस अगर दबाव में काम करेगी, तो उसके दुष्परिणाम होंगे. इसकी जिम्मेवार पुलिस होगी.
मशाल जुलूस में तारा शाहदेव के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए. जुलूस जयपाल सिंह स्टेडियम से निकल कर मेन रोड के संकट मोचन मंदिर तक गया. जुलूस में शामिल लोग हाजी हुसैन अंसारी मुर्दाबाद, मुस्ताक अहमद को बर्खास्त करो के नारे लगा रहे थे. मशाल जुलूस की सूचना पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. काफी संख्या में सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया था.
भाजपा की ओर से भीम प्रभाकर, बजरंग वर्मा, महेंद्र खलखो, बसंत दास, महेंद्र खलखो, हेमंत दास, सुनील शर्मा, अंजय मेहता, अशोक पांडेय, पवन सिंह, मुकेश मुक्ता, राहुल सिंह, विहिप की ओर से वीरेंद्र साहू, ध्रुव देव तिवारी, गिरिजा शंकर, अमरेंद्र शिवपूरी, जीवनजीत दुबे, बजरंग दल के रंगनाथ महतो, हिंदू युवा संघ के जितेंद्र सिंह, शक्ति नारायण सिंह,सत्य प्रकाश सिंह, अखंड भारत से ब्रजेश सिंह व बिजय, महावीर मंडल डोरंडा से सुरेश प्रसाद,चडरी सरना समिति की ओर से सबलू मुंडा,रवि मुंडा,काली सेना के भोलू सिंह, महावीर मंडल थड़पखना सुभाशीष वर्मा, शिव सेना के पंकज, संदीप, राजेश, अभिजीत, नारी शक्ति सेना की आरे सरिता देवी, मीना, पुष्पा रानी, आशा नाग, किरण, रोहित व अन्य शामिल थे.
बंद के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, निषेधाज्ञा लागू
बंद के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बंद के दौरान पूरे शहर निषेधाज्ञा लागू होगी. चार से अधिक लोगों को देखने पर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि बंद के लिए रैप,जैप,जिला पुलिस बल सशस्त्र व लाठी पार्टी करीब 400 जवानों को तैनात किया जायेगा. इस दौरान बज्रवाहन,वाटर कैनन व फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया जायेगा. हर चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की जायेगी. सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में सशस्त्र बल के साथ मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है. सिटी एसपी स्वयं पूरी व्यवस्था का मॉनिटरिंग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें