22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू का दोगुना पैसा वसूल रही कंपनी

हटिया/रांची: मुंबई की कंपनी मेसर्स महावीर इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड बालू उठाव के लिए ट्रक संचालकों से दोगुना राशि वसूल रही है. 4.53 रुपये प्रति सीएफटी की तय दर के विरुद्ध कंपनी करीब नौ रुपये प्रति सीएफटी के दर से माइनिंग चालान काट रही है. वह भी शहरके बीचो-बीच बिरसा चौक में कंपनी द्वारा अधिकृत […]

हटिया/रांची: मुंबई की कंपनी मेसर्स महावीर इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड बालू उठाव के लिए ट्रक संचालकों से दोगुना राशि वसूल रही है. 4.53 रुपये प्रति सीएफटी की तय दर के विरुद्ध कंपनी करीब नौ रुपये प्रति सीएफटी के दर से माइनिंग चालान काट रही है.

वह भी शहरके बीचो-बीच बिरसा चौक में कंपनी द्वारा अधिकृत कुछ लोगों द्वारा चालन काटा जा रहा है. इतना ही नहीं कंपनी बालू लोडिंग का पैसा भी वहन नहीं कर रही है, बल्कि इसका पैसा ट्रक संचालकों को देना पड़ रहा है. वहीं बालू घाट से सड़क आने के क्रम में ग्रामीणों को भी प्रति ट्रक 300 रुपये देने पड़ रहे हैं. ऊपर से पुलिस भी पैसे वसूल रही है. नतीजन रांची के बाजार में बालू का दाम दोगुना हो गया है. 400 सीएफटी बालू की कीमत जहां 5000 रुपये थी, अब 10-12 हजार रुपये दाम मे बेचे जा रहे हैं. इस वजह से बालू की मांग घट गयी है. मकान व सड़क का काम धीमा हो गया है. इस धंधे में लगे सैकड़ों गाड़ियां बैठ गयी है. मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गयी है.

जानकारी के मुताबिक तजना नदी, जल टंडा, तोरपा आदि इलाके से बालू का उठाव हो रहा है. घाट में ट्रक/ट्रैक्टर वाले से पैसे नहीं लिये जा रहे हैं. यहां पर वे लोग अपना पैसा लगा कर लोडिंग करवा रहे हैं. रास्ते में ग्रामीणों को भी पैसे दे रहे हैं. कंपनी कुछ सुविधा भी नहीं दे रही. जब ट्रक वाले बिरसा चौक पहुंचते हैं, तो उन्हें चालान थमा दिया जा रहा है.

काटने का आदेश मिला है : राजेश
बिरसा चौक में चालान काट रहे राजेश सिंह ने बताया कि उसे कंपनी द्वारा चालान काटने के लिए अधिकृत किया गया है. इसलिए वह काट रहे हैं. यह पूछने पर कि नियमानुसार बालूघाट में चालान काटना है, पर यहां क्यों काट रहे? इस पर उसने कहा कि वे आदेश से यहीं काट रहे हैं और यहीं काटेंगे.

चालान काटना बंद नहीं हुआ, तो हड़ताल : एसोसिएशन
बालू ट्रक ऑनर एसोसिएशन कंपनी द्वारा ज्यादा राशि वसू लने का विरोध किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि बिना इन्वायरमेंटल क्लीयरेंस के ही माइनिंग चालान काटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी की इस कार्रवाई से सारे ट्रक व ट्रैक्टर बैठ गये हैं. मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. अगर चालान काटना बंद नहीं हुआ, तो बालू ट्रक वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें