रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. श्री मोदी की सुरक्षा में 70 मजिस्ट्रेट व 3000 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गयी है. तीन बजे सभी पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी. बुधवार को आर्यभट्ट सभागार में डीसी विनय चौबे व एसएसपी प्रभात कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीसी ने अधिकारियों को सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं बरतने की हिदायत दी.
कार्यक्रम स्थल को 11 जोन में बांटा गया है : पूरे कार्यक्रम स्थल को 11 जोन में बांटा गया है. इनमें तीन मुख्य जोन सभा स्थल, हेलीपैड व प्रभात तारा स्कूल स्थित मैदान को चिह्न्ति किया गया है. सभा स्थल में 40 डीएफएमडी गेट लगाये गये हैं, जहां हर आनेवाले लोगों की जांच की जायेगी. जांच के बाद ही सभा स्थल में जाने की अनुमति दी जायेगी.
यही नहीं सभा स्थल को भी विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया है. सारे सेक्टरों के वरीय प्रभारी आइएएस व आइपीएस अधिकारी ही होंगे. किसी को भी बगैर जांच के कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन ने सारे अधिकारियों को उनकी डय़ूटी से अवगत कराया.
25 भवनों से सभा स्थल पर रखी जायेगी नजर: प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सभा स्थल पर सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर होगी. इसके लिए प्रभात तारा मैदान के आसपास के 25 भवनों पर तैनात सुरक्षा कर्मी सभा स्थल पर नजर रखेंगे. सुरक्षा ऐसी की गयी है कि परिंदा भी पर न मार पाये.
पांच किमी तक पुख्ता सुरक्षा
रांची: रांची जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा स्कूल मैदान के आसपास करीब पांच किमी तक सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. सभा स्थल को 40 सेक्टरों में बांटा गया है. मैदान में कई वॉच टावर लगाये गये हैं, जिस पर तैनात पुलिस के जवान कार्यक्रम में आये लोगों पर नजर रखेंगे. कार्यक्रम को लेकर तीन हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है. एचइसी इलाके में जगह-जगह पर दंडाधिकारी के साथ फोर्स की तैनाती की गयी है.
मोदी के काफिले में होंगे तीन हेलीकॉप्टर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर फोर्स के विशेष विमान से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से प्रभात तारा स्कूल के पास स्थित निर्माणाधीन हाइकोर्ट परिसर में बने हेलीपैड तक जायेंगे. इसके लिए तीन हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी है. दो एयरफोर्स और एक राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर होगा. वहां से पीएम सभास्थल तक सड़क से जायेंगे.
गृह सचिव और एडीजी ने लिया सुरक्षा का जायजा
गृह सचिव एनएन पांडेय और स्पेशल ब्रांच के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने बुधवार को प्रभात तारा मैदान पहुंच कर सुरक्षा तैयारी का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर रांची जिला के अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
सीठियो पर विशेष नजर रखने का निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो और उसके आसपास के लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. उन्होनें यह निर्देश अपने अधीनस्थ पुलिस अफसरों और थाना प्रभारियों को दिया है. इसके साथ उन्होंने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले प्रत्येक मार्गो पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने सतर्क किया कि आतंकी पूर्व में पटना में नरेंद्र मोदी की रैली में विस्फोट कर चुके हैं. इस मामले में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी भी रांची से गिरफ्तार हो चुके हैं. पूर्व में झारखंड के दूसरे क्षेत्रों में भी आतंकी गतिविधियां देखी गयी हैं. सीठियो इलाके में भी आतंकी गतिविधियां सामने आ चुकी है. इस दृष्टिकोण से विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है.
बीएमडब्ल्यू में हाइ ऑक्टेन पेट्रोल
दिल्ली से काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार मंगायी गयी है. इसी कार से पीएम हैलीपैड से प्रभात तारा मैदान स्थित मंच तक पहुंचेंगे. कार को लेकर बुधवार की रात 10.15 बजे एसपीजी ने बिरसा चौक स्थित इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पंप से कार में 50.6 लीटर हाइ ऑक्टेन पेट्रोल भरवाया गया. यह कार बुलेट प्रूफ व बम प्रतिरोधी भी है.कार को साफ करने के खास डस्टर की कीमत एक हजार रुपये है.
11.25 बजे पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
मोदी के काफिले में 24 गाड़ियां होगी. इनमें छह बुलेट प्रूफ गाड़ियां दिल्ली से आयी हैं. बुधवार को सभी गाड़ियों को विशेष नंबर दिया गया. गाड़ियों के चालकों को विशेष निर्देश दिया गया है. सभी से अपना पहचान पत्र और लाइसेंस आवश्यक रूप से रखने को कहा गया. जवानों की तैनाती के लिए दिशा-निर्देश दिये गये हैं. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर सीआइएसएफ के जवान तैनात रहेंगे वहीं टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर जिला प्रशासन के अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11.25 बजे विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से सभा स्थल के पास उतरेंगे. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर पीएम के लिए 24 गाड़ियों का काफिला खड़ा रहेगा. टर्मिनल बल्डिंग के बाहर सीआइएसएफ के जवान सादे लिबास में तैनात रहेंगे. एयरपोर्ट के बाहर एंबुलेंस, अगिAशमन की गाड़ियां व श्वान दस्ता तैनात रहेगा. टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर केवल पास वाली गाड़ियों को ही खड़ा करने दिया जायेगा.
स्कूल बंद रखें या 11 बजे तक छुट्टी दे दें
रांची. डीसी विनय चौबे ने सारे स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि 21 अगस्त को स्कूल बंद रखें या दिन के 11 बजे तक छुट्टी दे दें, ताकि बच्चे 12 बजे तक अपने घर पहुंच जायें. यह व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में भाग लेने के लिए काफी संख्या में वाहन आयेंग,े जिससे जाम की स्थिति बनने की संभावना है. बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
स्कूल बंद
डीएवी कपिलदेव : एलकेजी से कक्षा दो तक बंद, सीनियर सेक्शन 11.15 बजे छुट्टी, डीएवी, अशोक नगर : जूनियर बंद, सीनियर 11.00 बजे छुट्टी होगी.
आज बंद रहेंगे कई स्कूल, कुछ में 11 बजे छुट्टी
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन और प्रभात तारा स्कूल के पास जनसभा को देखते हुए राजधानी के कई स्कूल बंद रहेंगे. कई स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है.
डीपीएस : प्रेप से कक्षा पांच तक बंद, छह से 12वीं तक की कक्षाएं 11.30 बजे तक चलेगी.
लोरेटो :11.00 बजे छुट्टी.
संत जेवियर्स स्कूल :छुट्टी
जेवीएम श्यामली : प्राइमरी सेक्शन बंद, सीनियर क्लास खुला रहेगा 10.45 बजे
होगी छुट्टी.
डीएवी गांधीनगर : 11.00 बजे छुट्टी.
बिशप वेस्टकर्ट गल्र्स :बंद
संत मेरी :बंद
केराली स्कूल : 11.30 बजे तक
विवेकानंद विद्या मंदिर: बंद, गुरुवार को होने वाली परीक्षा 27 अगस्त को होगी.
संत माइकल्स, पंडरा, जाजपुर, बजरा : बंद
संत थॉमस: बंद
टेंडर हर्ट: बंद
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर: बंद
सेक्रेट हार्ट: बंद
गुरुनानक स्कूल: जूनियर छुट्टी, छह से 12वीं तक कक्षाएं चलेगी( 12.00 छुट्टी).
सरला-बिरला: बंद (शनिवार को खुला रहेगा)
बिशप ग्रुप: बंद
स्टार इंटरनेशनल, पिस्का नगड़ी: बंद
डीएवी नीरजा सहाय: 12.00 बजे छुट्टी.
सुरेंद्रनाथ स्कूल: 11.00 बजे छुट्टी.
चिरंजीवी पब्लिक स्कूल: निर्धारित समय से एक घंटा पहले छुट्टी.
शेरवुड एकेडमी: बंद
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जूनियर: बंद
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, बहुबाजार: बंद
डीएवी, धुर्वा: बंद
डीपीएस, हवाई नगर:बंद
सेंट्रल स्कूल, सीआरपीएफ :बंद
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, रातू पिर्रा : बंद
संत कोलबंस, हेहल :11.00 बजे छुट्टी.
रोज वर्ड स्कूल, रांची पहाड़ी :बंद
सच्चिदानंद ज्ञान भारती, कुसई :बंद
लिटिल लर्नर, अशोक नगर :बंद
जस्ट किडस, पंडरा :बंद
यूरो किडस, मोरहाबादी :बंद
निर्मला कॉन्वेंट :बंद
मनन विद्या :बंद
लाला लाजपत राय स्कूल :11.00 छुट्टी.
लिटिल एंजेल, ओसी कंपाउंड :बंद
डीएवी, गांधीनगर, लिटिल फ्लावर स्कूल हरमू :11.00 बजे छुट्टी.
सेंट अंथोनी :बंद
फस्ट मार्क स्कूल, बरियातू :11.30 बजे छुट्टी.
डीएवी शिक्षा दीप :बंद
संत स्टिफेंस स्कूल, हिनू : बंद
लोयला कॉन्वेंट : जूनियर विंग छुट्टी, सीनियर सेक्शन 11.00 बजे तक.
पीयूष व धर्मेद्र ने तैयारियों का लिया जायजा
रांची: केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान बुधवार को रांची पहुंचे. इन्होंने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. श्री गोयल ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से मिल कर कार्यक्रम के संबंध में जानकारी हासिल की. साथ ही कई निर्देश दिये. इधर प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की. भाजपा रांची महानगर की ओर से दोनों नेताओं का स्वागत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर किया गया. स्वागत करनेवालों में महानगर अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह, अनंत ओझा, दीपक प्रकाश, मनोज मिश्र, नंद किशोर आरोड़ा, बजरंग वर्मा, धर्मेद्र राज, केके गुप्ता, संजय सेठ, सुशील दुबे, मदन सिंह, अरूप चटर्जी, मुकेश मुक्ता सहित कई लोग शामिल थे.