नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल में रविवार की रात एक नाबालिग छात्रा के साथ तीन नाबालिक समेत पांच लड़कों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता के बयान पर नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इधर, घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लड़कों में दो 10वीं, जबकि एक इंटर का छात्र है. वहीं एक युवक पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है.
रात भर रखा था साथ में
प्राथमिकी के अनुसार रविवार की रात करीब 7.30 बजे एक लड़के ने छात्रा को सिदरौल स्थित बिस्कुट फैक्टरी के पास बुलाया. जब लड़की वहां पहुंची, तो वहां उसका दोस्त भी मौजूद था. दोनों ने छात्रा को स्कूटी पर बैठाया और नदी के किनारे ले गये. वहां पहुंचने के बाद युवकों ने तीसरे साथी को बुलाया.
इसके बाद एक युवक के साथ छात्रा को छोड़ कर दो लड़के वहां से चले गये. स्कूटी से ले जानेवाले दोनों लड़कों ने बाद में दो और साथियों को बुला लिया. उसके बाद सभी ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. लड़की को रात भर सभी ने अपने साथ ही रखा. सुबह मामले का जिक्र किसी से नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया. घटना के बाद छात्रा अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजन लड़की को लेकर सोमवार की शाम नामकुम थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी को उनके घर से गिरफ्तार किया. आरोपियों को बुधवार को जेल भेजा जायेगा. पुलिस के अनुसार घटना में शामिल तीन लड़के नाबालिग हैं, जबकि दो युवक बालिग हैं. पुलिस सभी आरोपियों से देर शाम तक पूछताछ कर रही थी.