रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस सतर्क और गंभीर है. 21 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी के अनुसार इस दौरान सुरक्षा को लेकर करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा.
इनमें झारखंड जगुआर (एसटीएफ),जैप, जिला बल, रैप, एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. एसएसपी ने कहा कि हालांकि अंतिम रूप से कितने बल सुरक्षा को लेकर लगाये जायेंगे, इसका निर्णय सोमवार तक हो जायेगा. जिले के सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. प्रधानमंत्री के आगमन के समय ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किये जायेंगे.
मेडिकल टीम की तैयारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है. रिम्स आयोजन स्थल पर दो कार्डियेक एंबुलेंस, दो वाहन एवं चिकित्सकों की टीम भेजेगा. रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही मेडिकल टीम गठित कर लिया जायेगा.
भाजपा ने लगाया जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 अगस्त के कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. भाजपा इस कार्यक्रम से आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी. इसको लेकर पार्टी ने राज्य के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाया है. 30 हजार कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले रांची पहुंच जायेंगे. पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं के ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. सेक्टर तीन स्थित डीएवी स्कूल में एक बार फिर से कार्यकर्ताओं के भोजन और नाश्ता का प्रबंध किया गया है. यहां पर पंडाल निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा पार्टी की ओर से कई धर्मशाला और स्कूल को भी आरक्षित किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले 29 दिसंबर 2013 को हुई भाजपा की विजय संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी रांची आये थे. उस वक्त भी पार्टी की ओर से इसी तरह की तैयारी की गयी थी.
मोदी के आगमन को लेकर जन संपर्क और बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 अगस्त की रैली की सफलता को लेकर पूर्व डिप्टी मेयर व भाजपा नेता अजय नाथ शाहदेव ने रविवार को डोरंडा में जन-संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने डोरंडा भवानी नगर में बैठक कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 21 को रांची पहुंच रहे हैं. यह हमारे राज्य के लिए शुभ संकेत है. श्री मोदी के विजन से ही राज्य का विकास हो सकता है. इसलिए अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता रैली में भाग लें. बैठक में आश्रम दास वर्मा, डोरंडा मंडल महामंत्री अजय गिरी, राजेश ठाकुर, दीपू वर्मा, निक्की वर्मा, रतन ठाकुर, मनोज ठाकुर, धर्मेद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
एसपीजी के डीआइजी ने किया प्रभात तारा मैदान का निरीक्षणसीआइएसएफ, आइबी, एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआइएसएफ के अधिकारी थे साथ
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और प्रभात तारा स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर रविवार को एसपीजी के डीआइजी ने प्रभात तारा मैदान का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिटी एसपी अनूप बिरथरे, आइबी, सीआइएसएफ के अधिकारी शामिल थे. सुरक्षा से संबंधित एक- एक बिंदु पर सिटी एसपी से जानकारी ली गयी. एसपीजी के डीआइजी ने भी पुलिस को सुरक्षा के संबंधित कई सुझाव दिये हैं.
निरीक्षण के बाद एसपीजी के डीआइजी ने एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी के साथ बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई.
मोदी के कार्यक्रम को लेकर रांची महानगर की बैठक
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा रांची महानगर की बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में महागनर के 20 से 25 हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. बैठक में संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, गामा सिंह, सीमा शर्मा, सांसद रामटहल चौधरी, मनोज मिश्र, केके गुप्ता, कन्हैया सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचेंगे भाजपा कार्यकर्ता
नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के कार्यकर्ता पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे. यह निर्णय रविवार को प्रदेश कार्यालय में हुई मोरचा की बैठक में लिया गया. बैठक में सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और फग्गन सिंह कुलस्ते को मोरचा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी गयी.