रांची: सरकार ने बुधवार को सुधीर प्रसाद को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया है. प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती को सदस्य राजस्व पर्षद बनाया गया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें भवन निर्माण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव एसके सत्पथी को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
पिछली बार अंतिम समय में कटा था सुधीर प्रसाद का नाम : सुधीर प्रसाद पिछली बार भी मुख्य सचिव बनने की होड़ में थे. पर अंतिम समय में कार्मिक विभाग से उनके नाम की फाइल वापस मंगा ली गयी थी. बताया जाता है कि कुछ जनप्रतिनिधियों को उनके नाम पर आपत्ति थी. बाद में सरकार ने सजल चक्रवर्ती को प्रभारी मुख्य सचिव नियुक्त किया था. सजल चक्रवर्ती ने हाल ही में स्थायी मुख्य सचिव बनाने की मांग सरकार से की थी. उन्होंने इसे लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था.
1981 बैच के हैं सुधीर प्रसाद
सुधीर प्रसाद 1981 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. उन्होंने आइआइटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की है. वह अपने बैच के टॉपर थे.