पाकुड़ : मालपहाड़ी ओपी थाना के बहिरग्राम में सोमवार को कुछ लोगों ने घर में घुस कर 40 वर्षीय तरुण कुनाई की हत्या धारदार हथियार से कर दी है. पुलिस ने मृतक की विधवा रेखा देवी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
इसमें दो लोग गुड्डू ओझा व दयाशंकर को नामजद आरोपी बनाया गया है. घटना का कारण मोबाइल चोरी का मामला बताया जाता है. जिस समय घटना हुई उस समय तरुण कुनाई घर में सोये थे. पत्नी व बच्चे भी घायल हो गये.