चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य की साइट पर अपराधियों ने बम फोड़ कर व पीएलएफआइ के नाम का पर्चा छोड़ कर संवेदक को काम रोकने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी के नाम से छोड़े गये पर्चा में संवेदक को तुरंत निर्माण कार्य बंद करने और चार दिनों के अंदर पीएलएफआइ संगठन से बात करने तथा बात किये बगैर काम को आगे बढ़ाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.
Advertisement
पीएलएफआइ के नाम का छोड़ा पर्चा, बम फोड़ा, काम बंद करने की दी धमकी
चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य की साइट पर अपराधियों ने बम फोड़ कर व पीएलएफआइ के नाम का पर्चा छोड़ कर संवेदक को काम रोकने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी के नाम से छोड़े गये पर्चा में संवेदक को तुरंत […]
सड़क का निर्माण सोंस से गणेशपुर होते हुए मेलानी तक किया जा रहा है, जिसकी लागत करीब तीन करोड़ रुपये है. सड़क का निर्माण कार्य सूमो कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी करा रही है. सड़क के निर्माण कार्य से जुड़े लोगों के अनुसार दो दिन पूर्व एक व्यक्ति ने साइट पर आकर काम बंद करने की धमकी दी थी. लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और काम चालू रहा.
इसके बाद शुक्रवार को दिन के साढ़े चार बजे बाइक से तीन लोग आये और जहां काम चल रहा था उसके समीप ही दो बम फोड़कर तुरंत काम बंद करने की चेतावनी दी. साथ ही एक पर्चा छोड़कर चले गये. घटना की सूचना मिलने पर चान्हो थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement