Advertisement
अंगुली तोड़ी,14 घंटे बंधक बनाया
छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक को पीटा अनुसूचित जनजाति आवासीय उवि, कुदरूम रंका (गढ़वा) : गढ़वा के रंका प्रखंड स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय (कुदरूम) के छात्रों ने शुक्रवार को छात्रावास अधीक्षक सह शिक्षक सूर्यदेव राम की बुरी तरह से पिटाई कर दी. शिक्षक सूर्यदेव के दायें हाथ की अंगुली टूट गयी. छात्र छात्रावास में […]
छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक को पीटा
अनुसूचित जनजाति आवासीय उवि, कुदरूम
रंका (गढ़वा) : गढ़वा के रंका प्रखंड स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय (कुदरूम) के छात्रों ने शुक्रवार को छात्रावास अधीक्षक सह शिक्षक सूर्यदेव राम की बुरी तरह से पिटाई कर दी. शिक्षक सूर्यदेव के दायें हाथ की अंगुली टूट गयी. छात्र छात्रावास में खाद्यान्न नहीं होने से आक्रोशित थे.
आक्रोशित छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षक सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सुरेश राम, अनिल कुमार, विजय भगत, सुरेंद्र पांडेय व गीता कुमारी को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंधक बनाये रखा. विद्यालय के मेन गेट में अंदर से ताला लगा दिया. शाम को गढ़वा से लौटे प्रधानाध्यापक गणोश सिंह मुंडा को भी छात्रावास में जाने से रोक दिया.
बाद में वहां पहुंचे अन्य शिक्षकों के काफी समझाने पर छात्रावास अधीक्षक को छोड़ सभी को मुक्त किया. छात्रावास अधीक्षक सूर्यदेव राम को रात करीब 12.30 बजे तक बंधक बनाये रखा. सूर्यदेव राम को रात में की दुकान से राशन खरीद कर लाना पड़ा. घटना के बाद भयभीत शिक्षकों ने छात्रावास में जाने व पढ़ाने से इनकार कर दिया है. शिक्षकों ने गढ़वा उपायुक्त से मिल कर उन्हें सारी बातों से अवगत कराया. छात्रों पर कार्रवाई की मांग की. उपायुक्त ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
आज विद्यालय पहुंचेंगे एसडीओ : उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने शिक्षकों को बताया कि रविवार को रंका के एसडीओ अमित प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी जनार्दन राम व रंका थाना प्रभारी विनय कुमार मंडल को विद्यालय जाकर घटना की जानकारी लेने और शैक्षणिक माहौल कायम करने का निर्देश दिया गया है.
उपायुक्त के आश्वासन के बाद छात्रावास अधीक्षक, प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षक वापस लौट गये. स्कूल के प्रधानाध्यापक गणोश सिंह मुंडा ने घटना को लेकर 10 वीं कक्षा के कुछ छात्रों के खिलाफ रंका थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement