23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉलर बन ट्रेन से पहुंचा नक्सली दस्ता

– घाटशिला में शहीद सप्ताह को लेकर नक्सली गतिविधियां तेज – राकेशजी, राहुल ने संभाली कमान – दस्ते में कई महिलाएं समेत 25 हार्डकोर नक्सली हैं शामिल घाटशिला : माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर झारखंड-बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गयी है. प्रमुख नक्सली राकेशजी और राहुल शहीद […]

– घाटशिला में शहीद सप्ताह को लेकर नक्सली गतिविधियां तेज

– राकेशजी, राहुल ने संभाली कमान

– दस्ते में कई महिलाएं समेत 25 हार्डकोर नक्सली हैं शामिल

घाटशिला : माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर झारखंड-बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गयी है. प्रमुख नक्सली राकेशजी और राहुल शहीद सप्ताह को सफल बनाने की कमान संभाल ली है.घाटशिला, गालूडीह, एमजीएम थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से नक्सलियों द्वारा शहीद सप्ताह को लेकर पोस्टरबाजी की जा रही है. नक्सलियों का शहीद सप्ताह 28 जुलाई से शुरू है. इसका समापन तीन अगस्त को होगा.

खबर है कि शहीद सप्ताह को सफल बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के माओवादियों का एक दस्ता फुटबॉलर के वेश में गालूडीह स्टेशन उतरा और पैदल ही बंगाल सीमावर्ती बीहड़ों में चला गया.

जाते वक्त नक्सलियों ने गालूडीह-नरसिंहपुर बस स्टैंड चौक पर बैनर टांगा और पोस्टरबाजी की. उक्त रात में ही पाटमहुलिया, बड़बिल, खड़ियाकॉलोनी, नरसिंहपुर, द्वारसिनी तक बैनर टांगा और पोस्टरबाजी की गयी. उसी दिन से एमजीएम और घाटशिला थाना क्षेत्र के कई इलाकों में पोस्टरबाजी हो रही है.

खबर है इस दस्ते में प्रमुख नक्सली राजेशजी और राहुल के अलावा करीब 25 हार्डकोर नक्सली शामिल है.

खबरों के मुताबिक 27-28 जुलाई से उक्त दस्ते के सदस्य तीन टुकड़ियों में बंट कर गालूडीह, एमजीएम और घाटशिला थाना क्षेत्र के बीहड़ों में विचरण कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें