– चंदवा प्रखंड के बंसडीहा, चिरो व कैलाखांड़ (रूद) का दौरा किया
चंदवा : गंझू, भोगता, खरवार, देशवारी, राउत, द्वालबंदी व पटबंदी को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने को लेकर बुधवार को अजजा राष्ट्रीय आयोग की उच्चस्तरीय टीम ने चंदवा प्रखंड अंतर्गत बंसडीहा, चिरो व कैलाखांड़ (रूद) गांव का दौरा किया.
टीम में आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, निदेशक केडी वांसु, सदस्य बीएल मीना, एनसीएसटी के निदेशक एसआर तिग्गा व उप निदेशक कल्याण सुबोध किशोर सोरेन समेत अन्य लोग थे. टीम पहले गंझू-भोगता बहुल बंसडीहा पहुंची. कई घरों का सर्वेक्षण किया.
छात्रावास का निरीक्षण
गढ़वा : शहर के वार्ड नंबर तीन स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास की दुर्दशा देख कर लगता है कि यहां सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का घोर अभाव है. छात्रों को अपना काम खुद करना चाहिए.
उक्त बातें भारतीय सुराज दल के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व आइपीएस अधिकारी पीके सिद्धार्थ ने छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कही. श्री सिद्धार्थ ने कहा कि छात्रावास की वर्ष 2013 में सरकार ने मरम्मत करायी थी, लेकिन संवेदक ने बिना कोई काम कराये राशि डकार ली.