गो एयरवेज के विमान से पक्षी टकराया
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शनिवार को अपराह्न् 3.20 बजे गो एयरवेज का विमान रनवे पर एक पक्षी से टकरा गया. पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर एक बड़ा हादसा टाल दिया. विमान में 132 यात्री सवार थे.एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि गो एयरवेज का विमान जी8-385 (मुंबई-पटना-रांची) अपने निर्धारित समय दोपहर 3.05 बजे पटना से रांची पहुंचा. विमान में पटना से 47 यात्री और रांची से 85 यात्री सवार थे.
विमान दोपहर 3.20 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए अप्रोन से रनवे पर गया. उड़ान भरने से चंद सेकेंड पूर्व विमान से पक्षी टकरा गया. पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया. इसके बाद विमान को दोबारा एप्रोन पर लाया गया. जांच में पता चला कि विमान के इंजन से पक्षी टकरा गया था. हवाई अड्डा पर मौजूद अभियंताओं ने इंजन की सफाई की. विमान एक घंटा विलंब से शाम 4.20 बजे मुंबई के लिए उड़ा.
तीन चक्कर लगाने के बाद उतरा एयर इंडिया
गो एयरवेज के विमान से पक्षी टकराने के कारण एयर इंडिया का विमान आसमान में ही चक्कर लगाता रहा. इसका रांची पहुंचने का समय दोपहर 2.45 बजे है जबकि विमान आधा घंटा विलंब से 3.15 बजे रांची पहुंचा. पायलट ने एटीसी से विमान उतारने की अनुमति मांगी लेकिन रनवे पर गो एयरवेज का विमान होने के कारण एयर इंडिया के विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी गयी.
जब गो एयरवेज का विमान एप्रोन पर खड़ा हुआ, उसके बाद एयर इंडिया का विमान दोपहर 3.35 बजे रनवे पर लैंड किया.
जमीन छोड़ने पर हो सकती थी बड़ी घटना
एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि अगर विमान रनवे से टेक ऑफ कर जाता तो बड़ी घटना घट सकती है. पक्षी विमान से रनवे पर टकराया इस लिए पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक दबा कर विमान को रोक लिया.
क्या कहना है प्रबंधन का
एयरपोर्ट निदेशक राघवेंद्र राजू ने कहा कि विमान से पक्षी टकराया, लेकिन कोई क्षति नहीं हुई. दोबारा ऐसी घटना नहीं हो, इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन कार्रवाई करेगा. जिला प्रशासन को पत्र लिख कर मांस-मछली की दुकानों को हटाने को कहा जायेगा.