रामगढ़ के गिद्दी में कार्यकर्ता सम्मेलन
गिद्दी(हजारीबाग) : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. आजसू के लिए निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है. कार्यकर्ताओं से इसे चुनौती के रूप में लेने को कहा. उन्होंने कहा कि झारखंड की कई राजनीतिक पार्टियां चुनाव से घबरा रही हैं.
कोई दल दिसंबर में, तो कोई नवंबर में चुनाव कराने को कह रहा है. चुनाव सितंबर में भी होता है, तो आजसू पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. श्री महतो गिद्दी में शुक्रवार को रामगढ़ के मांडू विधानसभा स्तरीय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र में संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है. मांडू में आजसू पार्टी वर्ष 2004 से लोगों के बीच कार्य कर रही है.
गुजरे 10 वर्षो में पार्टी अब मजबूत हो गयी है. आजसू का अच्छा कार्यकर्ता ही नेता बन सकता है. पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में मांडू से आजसू का परचम लहरायेगा. आजसू के तिवारी महतो ने इस इलाके में कोयला माफिया के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और विस्थापितों के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र से आजसू की जीत होती है, तो पांच वर्षो में विकास का इतिहास लिखा जायेगा.