पिपरवार : थाना क्षेत्र के तोरहद गांव स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी पीएलआर लक्ष्मी कंपनी (रेड्डी कंपनी) के कैंप में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने हमला कर 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य के सामान लूट लिया. कंपनी के मैनेजर सपन दास ने बताया कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कंपनी के सुरक्षा गार्ड महेश गंझू व ताजुद्दीन के साथ मारपीट भी की. अपराधी मंकी टोपी पहने थे व डंडा तथा लोहे की रॉड लिए हुए थे.
अपराधियों ने मोबाइल फोन छीन लेने की धमकी देते हुए कर्मचारियों का मोबाइल स्विच ऑफ करा कर एक जगह रखवा दिया. इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी भारत बेंच डंपर की दो बैटरी, 90 लीटर डीजल, 60 लीटर हाइड्रोलिक, कंटेनर स्टोर से टूल्स सहित कई सामान लूट ले गये हैं.
घटना की सूचना मिलने के बाद पिपरवार पुलिस शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची. कर्मचारियों से पूछताछ की. जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व ही अशोक परियोजना में उक्त कंपनी ने सी पैच में खनन कार्य शुरू किया है. जंगल के बीच कैंप होने के कारण घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है.