हेमंत ने हजारीबाग में की घोषणा
950 पत्रकारों का बीमा कराया गया
हजारीबाग : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा होगा. उन्हें घर बनाने के लिए भूखंड दिया जायेगा. मुख्यमंत्री शनिवार को प्रमंडलीय कार्यक्रम के तहत हजारीबाग में थे. मीडिया संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक पत्रकार बीमा योजना के तहत 950 पत्रकारों का बीमा कराया गया. मुख्यमंत्री ने प्रमंडल के सभी सात जिलों के दो-दो पत्रकारों को बीमा योजना का पत्र सौंपा.
सरकार में इच्छा शक्ति की कमी नहीं
मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार में इच्छा शक्ति की कोई कमी नहीं है. सरकार बनाने के समय सत्ता लोभी सहित कई दोषारोपण हो रहे थे. पर एक वर्ष की इस सरकार में आंदोलनकारियों सहित सभी वर्गो के हित में निर्णय लिये गये. हम सत्ता में नहीं आते, तो आंदोलनकारियों, शहीदों के आश्रितों, प्रतिभावान खिलाड़ियों सुविधाएं नहीं मिल पाती.
कार्यक्रम में आये सुझाव : पत्रकारों की सामान्य मृत्यु पर पांच लाख बीमा राशि का भुगतान, आवासीय कॉलोनी के लिए भूखंड देने, प्रेस क्लब का निर्माण, दिल्ली झारखंड भवन में पत्रकारों के रहने की व्यवस्था, जीरो प्रतिशत सूद पर हाउसिंग लोन, मीडिया फेलोशिप, मुख्यमंत्री व सचिवों का वीडियो कांफ्रेसिंग से जिला पत्रकार सम्मेलन, जिला स्तर पर मीडिया संवाद कार्यक्रम, एक्रीडेशन कमेटी की मासिक बैठक, बीमार पत्रकारों को सहायता, बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन.
कौन-कौन थे : मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल, योगेंद्र साव, विधायक सौरभ नारायण सिंह, सचिव मस्त राम मीना, मुख्यमंत्री के सलाहकार हिमांशु शेखर, निदेशक अवधेश पांडेय, आयुक्त सुरेंद्र सिंह, डीसी सुनील कुमार, एसपी मनोज कौशिक, डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह व हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो व धनबाद के पत्रकार.