23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : बाल दस्ता तैयार करने में जुटे नक्सली

कुमारी जंगल में कैंप लगा कर दे रहे थे बच्चों को ट्रेनिंग दुजर्य पासवान गुमला : भाकपा माओवादी बाल दस्ता तैयार करने में जुट गये हैं. डरा-धमका कर गांव से ले गये बच्चों को गोली चलाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं. नक्सली कमांडर नकुल यादव के दस्ते में फिलहाल 20 से 25 बच्चे हैं. ये […]

कुमारी जंगल में कैंप लगा कर दे रहे थे बच्चों को ट्रेनिंग

दुजर्य पासवान

गुमला : भाकपा माओवादी बाल दस्ता तैयार करने में जुट गये हैं. डरा-धमका कर गांव से ले गये बच्चों को गोली चलाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं. नक्सली कमांडर नकुल यादव के दस्ते में फिलहाल 20 से 25 बच्चे हैं. ये बच्चे गुमला, लोहरदगा व लातेहार जिले के हैं. इन्हें गोली चलाने के अलावा पीठ पर पिठू व अन्य सामान लाद कर चलने की भी ट्रेनिंग दी जा रही है.

गांव में घूम रहे बच्चे

सूचना है कि नक्सली बिशुनपुर के जंगल और पहाड़ों पर स्थित कुमारी में पिछले माह कैंप लगा कर बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे थे. बताया गया कि ये बच्चे वरदी पहन कर और बंदूक लेकर गांवों में घूमते भी थे. ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी है, पर डर से वे कुछ नहीं कहते.

ठिकाना बदला

सूचना है कि गुरुवार को इस इलाके में पुलिस के आने के बाद नक्सली अपना ठिकाना बदल रहे हैं. वे लोहरदगा व लातेहार जिले सीमा पर स्थित जंगलों में चले गये हैं.

माओवादियों की मांद में पहुंचे जवान

गुमला पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि बिशुनपुर इलाके में माओवादियों का जमावड़ा है. माओवादी बनालात, कुमारी, औराटोली के आसपास कैंप किये हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस इलाके में घुस गयी है. शुक्रवार को पुलिस बिशुनपुर से पैदल चल कर औराटोली तक पहुंची. पर पुलिस के पहुंचने से पहले की नक्सली वहां से निकल गये. पुलिस शनिवार को बनालात तक पहुंच गयी.

मुक्त कराने के प्रयास में जुटी पुलिस

गुमला के एक वरीय पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि इलाके में माओवादी बच्चों को अपने दस्ते में ले गये हैं. पर परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. प्रभात खबर में इससे संबंधित समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस बच्चों को मुक्त कराने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें