28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना मांगने आये विक्षिप्त युवक की पिटाई कर दी

महगामा : महगामा में शुक्रवार को चोर कह कर एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा था. कुछ लोग युवक की पिटाई कर रहे थे और लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने बचाने की जहमत नहीं उठायी. युवक जान बचाने की गुहार लगा रहा था, गिड़गिड़ा रहा था पर उसकी आवाज उग्र भीड़ की […]

महगामा : महगामा में शुक्रवार को चोर कह कर एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा था. कुछ लोग युवक की पिटाई कर रहे थे और लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने बचाने की जहमत नहीं उठायी. युवक जान बचाने की गुहार लगा रहा था, गिड़गिड़ा रहा था पर उसकी आवाज उग्र भीड़ की शोर में दब गयी. किसी ने नहीं सुनी. मामला बसुआ चौक का है.

दिन के करीब 12 बजे कुछ लोग चोर कह कर एक युवक को घंटों पीटते रहे. पिटाई से युवक अधमरा हो गया. जब युवक बेहोश हो गया, तो मौके पर जमा लोगों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुला कर उसे इलाज के लिए महगामा रेफरल अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद अस्पताल लायेा गया युवक करीब सात घंटे तक बेहोश रहा. इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. होश आने के बाद भी वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. किसी तरह उसने अपना नाम राज यादव और पता मोजाहिदपुर, भागलपुर ही बता पाया.
आधा किमी दूर तय करना भी मुनासिब नहीं समझी पुलिस : प्रत्यक्षदर्शियों की भी मानें तो पुलिस को मामले की सूचना दी गयी, लेकिन आधा किलोमीटर की दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंचना पुलिस मुनासिब नहीं समझी. यहां तक कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी पुलिस को सूचना दी गयी.
बावजूद घटना के छह घंटे बीतने के बाद भी पुलिस अस्पताल में भर्ती युवक को देखने तक नहीं गयी. वहीं देर शाम गोड्डा के एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने महगामा की घटना पर कहा कि युवक विक्षिप्त है और खाना मांगने गया था. खाना नहीं मिलने पर बर्तन लेकर भाग रहा था तो घरवालों ने पकड़ कर पिटाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें