घटना के बाद से डर कर रह रहे हैं परिजन व ग्रामीण
बहन ने बताया : हत्यारों को नहीं पकड़ सकी एसआइटी, पूछताछ के बहाने चचेरे भाई को ले गया और फंसा दिया साइबर क्राइम में
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में नौवीं कक्षा की छात्रा हत्याकांड के एक महीने बीतने को है. कांड के खुलासे के लिए गठित एसआइटी इस मामले में सुराग तक नहीं खोज सकी. पुत्री की हत्या के बाद से ही छात्रा के माता-पिता ने डर के मारे पुराने घर में रहना छोड़ दिया है. वहीं ग्रामीण भी डरे सहमे हुए हैं.
प्रभात खबर की टीम मामले की पड़ताल के लिए मृत छात्रा के घर व गांव पहुंची. परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान गांव के किसी पुरुष ने पुलिस के डर से मुंह नहीं खोला, किंतु एक स्वर में महिलाएं पुलिस जांच पर असंतोष जाहिर करने लगी. पहले छात्रा की बहन ने बताया कि पुलिस उसकी बहन के हत्यारों का कोई पता तो नहीं कर सकी, लेकिन पूछताछ के बहाने उसके चचेरे भाई को ले जाकर साइबर क्राइम में फंसा दिया.
गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव के छह-सात युवकों को पुलिस ने साइबर अपराध में फंसा दिया है. अगर उनके गांव के युवक साइबर अपराध कर रहे थे, तो पहले कभी पुलिस ने क्यों नहीं एक्शन लिया. उस क्षेत्र की मुखिया ने भी पुलिस अनुसंधान पर सवाल खड़ा की है. मुखिया ने विभाग के वरीय अधिकारियों से मामले में जल्द खुलासे की मांग की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अब तक 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की है, फिर भी छात्रा के हत्या के कारण तक नहीं खोज सकी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्रा के सिर में चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है.
एसआइटी भी कुछ नहीं कर सकी
मोहनपुर थाना प्रभारी कैलाश ने मामले में सूचना देने वाले के लिए अपने वेतन से 20,000 रुपये इनाम देने की घोषणा भी कर रखी है. छात्रा हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा गठित एसआइटी अब तक मामले का सुराग नहीं खोज सकी है. मामले के खुलासे के लिए एसपी ने एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआइटी गठित की है. एसआइटी में नगर अंचल के इंस्पेक्टर तरुण कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी कैलाश कुमार, तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी विश्वजीत कुमार व कृष्णा पूर्ति को शामिल किया गया है.
गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम
ग्रामीणों ने नौ मई को देवघर-दुमका मुख्य मार्ग जाम कर छात्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की थी. मृतका के पिता के बयान पर मोहनपुर थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ साजिश के तहत दुष्कर्म कर छात्रा की हत्या किये जाने का एफआइआर दर्ज है. मामले में पोक्सो एक्ट भी लगा है. मामले को लेकर मोहनपुर थाना कांड संख्या 93/19 धारा 302/201/376 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान खुद थाना प्रभारी कर रहे हैं.