!!उर्दू शिक्षक के 399 में 296 पद रह गये रिक्त!!
रांची: कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रांची में चयनित अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. सामान्य शिक्षक के 596 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. जिसमें से 585 पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थी का नाम जारी किया गया. विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित सीट के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण सीटें रिक्त रह गयीं.
596 में से 298 सीट पारा शिक्षक के लिए आरक्षित था. पारा शिक्षक के 294 पद के लिए नाम जारी किये गये. विकलांग कोटि के चार सीट रिक्त रह गये.
गैर पारा शिक्षक के 298 सीट में से 291 के लिए नाम जारी हुआ. इसमें विकलांग कोटि के सात सीट रिक्त रह गये. अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक के वेबसाइट www.dseranchi.com पर देख सकते हैं. राज्य में रांची जिला में सबसे पहले शिक्षक नियुक्ति का मेरिट लिस्ट जारी किया गया है.
उर्दू शिक्षक के पद रिक्त
कक्षा एक से पांच में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. रांची में उर्दू शिक्षक के कुल 399 पद थे. इसमें से 103 पद के लिए अभ्यर्थियों का नाम जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि उर्दू शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सीट से कम है. रांची में उर्दू शिक्षक के 296 पद रिक्त रह गये. 399 में से 200 पद पारा शिक्षक के लिए आरक्षित थे. 199 पद गैर पारा शिक्षकों के थे. पारा शिक्षक के 60 व गैर पारा शिक्षक के 43 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थी के नाम जारी किये गये हैं.
डाक से भेजा जा रहा नियुक्ति पत्र
शिक्षक नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र डाक से भेजा जा रहा है. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भविष्य में मेरिट लिस्ट में किसी तरह की त्रुटि पाये जाने की स्थिति में इसमें संशोधन किया जा सकता है. जिन अभ्यर्थियों के मामले में त्रुटि पायी जायेगी उनकी नियुक्ति रद कर दी जायेगी. चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र की जांच होगी. प्रमाणपत्र के सत्यापन के दौरान किसी तरह की विसंगति पाये जाने पर भी नियुक्ति रद कर दी जायेगी.
रांची जिले में कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी डीएसइ कार्यालय के वेबसाइट पर लिस्ट देख सकते हैं. नियुक्ति की सूचना डाक के माध्यम से भेजी जा रही है. चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र का सत्यापन किया जायेगा.
जयंत कुमार मिश्र, डीएसइ, रांची