विरोध में जयनगर-मरकच्चो मुख्य मार्ग जाम
जयनगर (कोडरमा) : डंडाडीह व कंझि याडीह गांव में मंगलवार की रात हथियार बंद अपराधियों ने पांच घरों में डाका डाला. हजारों रुपये नकदी व लाखों के जेवरात लूट लिये. एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. कंझि याडीह निवासी मनोज साव के घर में घुस कर अपराधियों ने 10 हजार रुपये नकद समेत हजारों रुपये के जेवरात लूट लिये.
विरोध करने पर अपराधियों ने मनोज की 26 वर्षीया पत्नी अनिता देवी के सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. अनिता के पति मनोज साव फिलहाल महाराष्ट्र में हैं. वे वहां पोकलेन चलाते हैं. अनिता की छह वर्षीया पुत्री सोनाली के मुताबिक, घर के अंदर तीन अपराधी घुसे थे. सभी हाफ पैंट व गंजी में थे. तीन-चार अपराधी बाहर थे.
इसके पहले अपराधियों ने इसी गांव के कार्तिक साव के घर में डकैती की. नौ हजार नकद, सोना व चांदी के गहने व बरतन लूट लिये. अपराधियों ने मो जितनी (पति स्व. जीना पासी) के घर का दरवाजा तोड़ दिया, पर यहां कुछ नहीं मिला. डंडाडीह निवासी दासो चौधरी के घर से उनकी पत्नी कौशल्या देवी के जेवरात, आधा किलो चांदी, 25 हजार नकद तथा कुआं निर्माण के रखे 20,500 हजार रुपये लूट लिये. महादेव रजक के घर भी अपराधियों को कुछ नहीं मिला. डकैतों ने परिजनों को कमरे में बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की जानकारी ली. डीएसपी हरिलाल यादव ने कहा कि पुलिस पूरी छानबीन कर रही है.