28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति की समीक्षा होगी

रांची: प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति की रिपोर्ट के साथ सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को मुख्यालय बुलाया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर आठ जुलाई को शिक्षक नियुक्ति की स्थिति की समीक्षा करेंगे. शिक्षा सचिव के निर्देश के अनुरूप प्राथमिक शिक्षा निदेशक जीतवाहन […]

रांची: प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति की रिपोर्ट के साथ सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को मुख्यालय बुलाया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर आठ जुलाई को शिक्षक नियुक्ति की स्थिति की समीक्षा करेंगे. शिक्षा सचिव के निर्देश के अनुरूप प्राथमिक शिक्षा निदेशक जीतवाहन उरांव ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को इस आशय का पत्र भेजा है.

सभी को जिले में शिक्षक नियुक्ति की स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट के साथ आने को कहा गया है. गैर शैक्षणिक कार्यो में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की स्थिति की रिपोर्ट भी मांगी गयी है. उल्लेखनीय है कि मई में जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ हुई बैठक में शिक्षा सचिव ने सभी डीएसइ को गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने को कहा था. इसके बाद भी कई जिलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त नहीं की गयी. प्रोन्नति के लिए शिक्षकों की संख्या की जानकारी भी मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें