देवघर/दुमका: संतालपरगना में एम्स की स्थापना को लेकर झारखंड सरकार ने कवायद तेज कर दी है. एम्स के लिए संतालपरगना के देवघर और दुमका जिले में जमीन देखी गयी.
केंद्र सरकार को रिपोर्ट देने के लिए जमीन का मुआयना करने बुधवार को राजस्व विभाग के प्रधान सचिव जेबी तुबिद ने देवघर और दुमका का दौरा किया. पहले उन्होंने देवघर स्थित देवीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया की जमीन का मुआयना किया. उसके बाद वे दुमका गये. श्री तुबिद ने दोनों जिले में संबंधित डीसी व सीओ से पूरी जानकारी ली.
देवघर के देवीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में देखी जमीन देवीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में लगभग 400 एकड़ जमीन का जिला प्रशासन ने अधिग्रहण पूर्व से ही कर रखा है. उसी में 300 एकड़ का प्लॉट जो शंकरपुर स्टेशन के पास है, वहां की जमीन प्रधान सचिव ने देखी. अधिगृहीत अधिकांश भूमि सरकारी है. इस संबंध में प्रधान सचिव ने कहा कि उन्होंने देवीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में एम्स के लिए जमीन देखी है. दुमका में जमीन देखने के बाद सरकार को जमीन संबंधी पूरी रिपोर्ट देंगे. उसी के आधार पर समय सीमा के अंदर केंद्र सरकार को एम्स की स्थापना के लिए जमीन की उपलब्धता संबंधी रिपोर्ट भेजी जायेगी.
दुमका में तीन जगहों पर देखी जमीन : दुमका में प्रधान सचिव ने तीन जगहों पर एम्स की स्थापना के लिए चिह्न्ति किये गये भू-खंडों का मुआयना किया. ये भू-खंड जामा अंचल, जरमुंडी अंचल तथा दुमका अंचल में हैं. जरमुंडी में जोगियामोड़ से सात किमी अंदर परगाडीह में रैयती जमीन के साथ सरकारी जमीन मिलाकर आवश्यकता के अनुरूप 200 एकड़ जमीन उपलब्ध है. यहां की जमीन परती व बंजर है. कुछ रैयतों ने एम्स के लिए जमीन देने की इच्छा से भी प्रशासन को अवगत कराया है. वहीं घोड़ीबाद दुमका-देवघर मार्ग पर अवस्थित है, जबकि एक अन्य प्लॉट दोंदिया दुमका-पाकुड़ मार्ग पर अवस्थित है.