सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में लगा नेताओं का जमावड़ा, हुई घोषणाएं
संताल हूल के नायक वीर सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में एक बार फिर पक्ष-विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा लगा. मौका था हूल दिवस का. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जहां सिदो-कान्हू के परिजनों को नौकरी देने के साथ-साथ इस क्षेत्र के विकास की बात कही. वहीं भाजपा नेता ने सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर चोट किया.
संताल परगना के विकास व बिजली संकट को मुख्य मुद्दा बताया. साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड का यह छोटा सा गांव साल में एक बार फिर एक दिन के लिए राजनीतिक अखाड़ा बना था. ग्रामीणों की मानें तो इन घोषणाओं से उनका कुछ बनता-बिगड़ता नहीं है.यहां हर साल समारोह सजता है, लेकिन उनका किस्मत नहीं बदलता है.
10 रुपये धोती, साड़ी व लुंगी : लोबिन
भोगनाडीह (बरहेट) : भोगनाडीह पर्यटन स्थल बनेगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संताल हूल के वर्षगांठ पर हूल के नायक रहे सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद की. सीएम ने कहा कि 1857 की लड़ाई में सिदो, कान्हू, चांद व भैरव ने अहम योगदान दिया. इन वीरों के योगदान को आगे लाने व इतिहास में नाम को अमर कराने के लिए शिबू सोरेन ने अहम प्रयास किया है. आज सरकार उनके परिजन को नौकरी दे रही है. पूर्व के सरकार सिर्फ मुंह पोंछने का काम किया है.
गंगा पर पुल निर्माण की फाइल केंद्र को : साहिबगंज जिले में गंगा पुल का निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर केंद्र सरकार को भेज दी गयी है. सरकार यहां के गंगा से नहर निकाल कर खेती में सिंचाई के लिए कार्य करने का काम कर रही है. सरना कोड को लागू किया जाएगा. साहिबगंज जिले में अंतराज्यीय बस अड्डा बनाया जायेगा, जिससे की यहां के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. यहां की चहुंमुखी विकास के लिए किसानों को आगे लाना होगा. गरीबों के लिए ढेर योजनाएं चलायी गयी है, जिसका उचित लाभ अभी तक आदिवासी समुदाय के लोगों को नहीं मिल पा रहा है.
शिक्षा के क्षेत्र में लोगों का आगे आना होगा: शिबू
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा : शिक्षा के क्षेत्र में यह जिला काफी पिछड़ा है. यहां के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना होगा. आप सभी लोग अपने-अपने बच्चों को शिक्षा दें, जिससे लोग शोषण से बच सकें.
10 रुपये धोती, साड़ी व लुंगी : लोबिन
वहीं खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेंब्रम ने कहा कि पदाधिकारी सुदूर क्षेत्रों में पहुंच कर विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि दस रुपया में धोती, साड़ी व लुंगी जल्द लोगों को मिलेगा. जबकि पचास पैसे में एक किलो नमक लोगों को मिलेगा. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि गरीबों के विकास से ही राज्य का विकास होगा. उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने की बात कही. स्वागत भाषण डीसी ए मुथु कुमार ने दी. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी मुकुंद दास ने दी. मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष एमटी राजा, सचिव पंकज मिश्र सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
बाप-बेटे मिल कर लूट रहे उर्जा विभाग को : मुंडा
– राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा गर्वनर हो सौंपेगी आरोप-पत्र
– मानव तस्करी की इंटरपोल से हो जांच
– राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर
– ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा बेरोकटोक चल रहा है
– पदाधिकारी लूट रहे हैं विकास की राशि, राज्य के मंत्री व मुख्यमंत्री दे रखी है छूट
आदिवासी व गैर-आदिवासी सीएम, मुद्दा नहीं : यशवंत
– योग्य-अयोग्य, सक्षम-असक्षम को देखना जरूरी
– विधानसभा की सीट बढ़नी चाहिए
– स्थानीयता के मुद्दे को राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाये
– झारखंड को विशेष राज्य का दरजा मिलना चाहिए
– दामिन क्षेत्र का उग्रवाद की चपेट में आना चिंता की बात
राज्य से बाप-बेटे के सरकार को उखाड़ फेंके : भगत
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा राज्य भर के गरीब व असहाय लोगों के लिए जनहित में चलाये गये मुख्यमंत्री दाल भात योजना व मुख्यमंत्री लाडली योजना को वर्तमान सरकार ने बंद करने का काम किया है. इसका हिसाब जनता को लेना होगा. जिस तरह वीर शहीद सिदो-कान्हू ने महाजनी प्रथा के विरुद्ध हूल का बिगुल फूंकने का काम किया था, ठीक उसी प्रकार राज्य को लूट,भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त करने के लिए एक और हूल की आवश्यकता है. उक्त बातें सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने भोगनाडीह में कही. श्री भगत ने कहा कि हूल दिवस के मौके पर संकल्प लें कि राज्य से भ्रष्टाचारी ताकतों को उखाड़ फेकेंगे.