23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलों में महिला कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू

रांची: राज्य के सभी जिलों में सरकारी महिला कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मानव संसाधन विकास विभाग (उच्च शिक्षा निदेशालय) ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. विभागीय मंत्री की स्वीकृति के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव को […]

रांची: राज्य के सभी जिलों में सरकारी महिला कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मानव संसाधन विकास विभाग (उच्च शिक्षा निदेशालय) ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है.

मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. विभागीय मंत्री की स्वीकृति के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव को योजना विकास विभाग को भेज दिया है. योजना विकास विभाग की स्वीकृति के बाद इसे वित्त विभाग को भेजा जायेगा. एक कॉलेज के निर्माण पर लगभग 12 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान किया गया है.

विभाग द्वारा फिलहाल 20 जिलों में कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. उन चार जिलों को इसमें शामिल नहीं किया गया है, जिनमें कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. राज्य में चार महिला कॉलेज खोलने की प्रक्रिया गत तीन वर्ष से चल रही है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में कार्य के पुन: आंकलन के लिए बजट में 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पाकुड़, साहेबगंज, सरायकेला व बहरागोड़ा में महिला कॉलेज खोला जाना है, पर अब तक एक भी कॉलेज बन कर तैयार नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने 30 मई को इंटरमीडिएट कला के रिजल्ट प्रकाशन के दौरान इसकी घोषणा की थी. सभी जिलों में कॉलेज खोलने की बात कही गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें