नामकुम : थाना क्षेत्र के हहाप पंचायत के बेड़ाडीह में पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाकर 10 एकड़ में लगी पोस्ते की अवैध खेती को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने पंचायत के हेसापीड़ी के सुदूर क्षेत्र में चोरी-छिपे चलायी जा रही शराब की छह भट्ठियों को भी ध्वस्त किया.
पुलिस को देख शराब कारोबारी भाग निकले. जिस कारण किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दुगर्म व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण इन इलाकों में बाहरी लोग कभी कभार ही आते हैं. जिस कारण यहां अवैध शराब बनाने जैसा काम वर्षों से चला आ रहा है.
सूत्रों की मानें तो नामकुम के अलावे टाटीसिलवे के उलातु पंचायत में भी बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का काम होता है. उत्पाद विभाग द्वारा कुछ एक स्थानों पर ही छापेमारी करने से शराब कारोबारी पानी की उपलब्धता वाले क्षेत्रों में शराब की भट्ठियां चलाते हैं.