23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने बाबूलाल के खिलाफ पोस्टर साटे

झाविमो कार्यकर्ताओं को पार्टी छोड़ने की धमकी सतगावां (कोडरमा) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के खिलाफ पोस्टर चिपका कर धमकी दी है. नक्सलियों ने शनिवार की रात सतगावां थाना से दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित तीन स्कूलों में छह पोस्टर चिपकाये हैं. आदर्श मध्य विद्यालय बासोडीह, […]

झाविमो कार्यकर्ताओं को पार्टी छोड़ने की धमकी

सतगावां (कोडरमा) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के खिलाफ पोस्टर चिपका कर धमकी दी है. नक्सलियों ने शनिवार की रात सतगावां थाना से दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित तीन स्कूलों में छह पोस्टर चिपकाये हैं. आदर्श मध्य विद्यालय बासोडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारडीह व कन्या प्राथमिक विद्यालय खुट्टा में पोस्टर चिपका कर झाविमो कार्यकर्ताओं को पार्टी छोड़ने को कहा गया है.

साथ ही लोगों से बाबूलाल मरांडी के बहकावे में नहीं आने की अपील की गयी है. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने इन पोस्टरों को देखा. पुलिस को सूचना दी गयी.

एसआइ जीएन शर्मा व पुरन टोपनो के नेतृत्व में पुलिस टीम घंटों बाद दोपहर एक बजे वहां पहुंची. पोस्टरों को उखाड़ कर जब्त कर लिया गया.

वादा पूरा करें मरांडी

नक्सलियों ने एक पोस्टर में लिखा है : बीते दिनों ढाब में नक्सलियों द्वारा छोड़े गये छह लोगों से मिलने गये झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जो वादा किया था, उसे निभाएं. उल्लेखनीय है कि श्री मरांडी ने कहा था कि अगर नक्सली नहीं भागेंगे, तो मैं जनता के हित में जंगल में ही बैठ कर उन्हें खदेडूंगा. वहीं बरियारडीह मध्य विद्यालय में चिपकाये गये पोस्टर में लिखा है झाविमो कार्यकर्ताओं से आह्वान है कि वे अविलंब पार्टी छोड़ दें. अन्यथा किसी प्रकार की घटना होने से भाकपा माओवादी जिम्मेवार नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें