7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबानगरी में अपराधियों का बढ़ा मनोबल, राह चलते मारी गोली, देवघर में एक बार फिर सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या

देवघर : देवघर में अपराधियाें ने सरेशाम एक बार फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. नगर थानांतर्गत हरिकिशुन साह लेन (सरिता होटल के पास) में शाम करीब सात बजे पं बीएन झा पथ निवासी शिबू शृंगारी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक के कमर से पुलिस को एक लोडेड पिस्तौल मिला है. […]

देवघर : देवघर में अपराधियाें ने सरेशाम एक बार फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. नगर थानांतर्गत हरिकिशुन साह लेन (सरिता होटल के पास) में शाम करीब सात बजे पं बीएन झा पथ निवासी शिबू शृंगारी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक के कमर से पुलिस को एक लोडेड पिस्तौल मिला है. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा व एक गोली बरामद किया.
आसपास के लोगों से पुलिस को जानकारी मिली है कि शिबू व एक अन्य युवक बकझक करते आ रहा था, इसी बीच गोली चली. मारने वाला भाग निकला, घायल वहीं सड़क पर गिर गया. शिबू को सीने व दाहिने बांह पर गोली मारी गयी है. घटना के बाद आसपास की दुकानें बंद हो गयी. घटना की जानकारी के मिलते ही पीसीआर वैन पुलिस ने उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक से अधिक थे हमलावर : घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, नगर थाना प्रभारी एसके महतो व एएसआई रामानुज सिंह पहले सदर अस्पताल पहुंचे, फिर वे लोग घटनास्थल के लिये निकले. वहां मुआयना करने के बाद सामने सरिता होटल में लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
ठीक से सीसीटीवी फुटेज नहीं देख पाया तो उसकी डीवीआर निकालकर पुलिस साथ ले गयी. उधर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एसआइ राजबल्लभ सिंह, एएसआइ पीएन पाल, भरत सिंह सैट व पीसीआर पुलिस के साथ कैंप कर रहे हैं. पुलिस ने एक संदिग्ध सूरज मिश्रा के आवास पर छापेमारी की, किंतु वह फरार मिला.
पुलिस को सूरज सहित अन्य के घटना में संलिप्त रहने की जानकारी मिली है. आसपास से पुलिस को यह भी पता चला है कि घटनास्थल पर हमलावर की शिबू के साथ धर-पकड़ भी हुई. पुलिस आशंका जता रही है कि हमलावर एक से अधिक संख्या में था इसलिये उनलोगों ने उसे गोली मार दी और शिबू को अपना पिस्तौल निकालने का मौका नहीं मिल सका. हालांकि घटनास्थल के आसपास विभिन्न होटलों व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी से पुलिस को बहुत कुछ साक्ष्य हाथ लगने की उम्मीद है.
परिजनों के अनुसार, जमीन विवाद में हुई हत्या
घटना की जानकारी पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं. परिजनों के चीत्कार से पूरा अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. परिजन जमीन विवाद की बात कहते हुए रो-चिल्ला रहे थे.
पुरानी रंजिश में घटना हुई है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावर तीन से चार की संख्या में थे. हमलावरों में एक की पहचान सूरज मिश्रा के तौर पर हो रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करायी गयी. अन्य की पहचान का प्रयास चल रहा है. सीसीटीवी से काफी कुछ सुराग हाथ लगा है.
विकास चंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें