रांची: प्रदेश कांग्रेस ने बिजली संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेवार ठहराया है. भाजपा पर बिजली को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज उसे झारखंड में बिजली संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य में ज्यादातर समय भाजपा ने शासन किया लेकिन एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया.
Advertisement
झारखंड में बिजली संकट के लिए भाजपा जिम्मेवारः कांग्रेस
रांची: प्रदेश कांग्रेस ने बिजली संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेवार ठहराया है. भाजपा पर बिजली को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज उसे झारखंड में बिजली संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य में ज्यादातर समय भाजपा ने शासन किया लेकिन एक भी यूनिट बिजली का […]
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव शैलेश सिन्हा ने यहां कहा, ‘‘हम सब को बिजली चाहिए. लेकिन भाजपा बिजली पर राजनीति कर रही है. उसने लंबे समय तक राज्य में शासन किया है लेकिन प्रदेश में एक यूनिट भी बिजली का उत्पादन नहीं कर सकी.’’ कांग्रेस के एक और प्रदेश महासचिव राजेश गुप्ता ने कहा, ‘‘अगर तत्कालीन भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकारों द्वारा मंजूर धन का इस्तेमाल किया होता तो अब कोई संकट नहीं होता. भाजपा सरकारों ने उर्जा क्षेत्र में 28 सहमति-पत्रों (एमओयू) पर दस्तखत किये थे लेकिन बिजली का उत्पादन नहीं किया गया.’’ पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने 2 जून को राज्य में बिजली संकट के खिलाफ आंदोलन शुरु किया था और आज से पार्टी की प्रदेश इकाई भी प्रदर्शन में शामिल हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement